सरकार का फोकस किसानों, मिडिल क्लास और युवाओं परः सीतारमण
लगातार 7वीं बार लोकसभा में बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री
नई दिल्ली: मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट संसद में पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार 7वीं बार लोकसभा में बजट भाषण दे रही हैं. केंद्रीय बजट में सरकार लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. सरकार का फोकस किसानों, मिडिल क्लास और युवाओं पर है. संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम पक्ष-विपक्ष के नेता मौजूद हैं. हम आपको बता रहे हैं बजट की 10 बड़ी बातें…
बजट में किसानों को बड़ी सौगात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि सरकार नैचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देगी. देशभर में जो भी ग्राम पंचायत इस योजना को लागू करना चाहेंगे उसे बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा दालों और तिहलन के लिए उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि इस मामले में आत्मनिर्भरता बढ़े. किसानों की जमीन को फार्मर लैंड रजिस्ट्री के तहत लाया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड 5 और राज्यों में लागू किया जाएगा.
मुद्रा लोन बढ़कर हुआ 20 लाख…
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुद्रा योजना के लिए बड़ा एलान किया है. बजट 2024 में मुद्रा लोन को बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री ने कहा मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने पीएम आवास योजना को भी आगे बढ़ाने का फैसला किया है. पीएम आवास योजना के तहत तीन लाख नए मकान बनाए जाएंगे.
मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन
वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पादन क्षेत्र में रोजगार सृजन को पहली बार कर्मचारियों के रोजगार से जुड़ी योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा. यह योजना रोजगार के पहले चार वर्षों के दौरान कर्मचारियों और नियोक्ताओं को ईपीएफओ योगदान के संबंध में प्रोत्साहन प्रदान करेगी. इससे 30 लाख युवाओं को लाभ होगा और यह सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार को कवर करेगा. सरकार प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो साल तक प्रति माह 3,000 रुपये तक के ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ति नियोक्ताओं को करेगी. इस पहल का उद्देश्य 50 लाख लोगों के अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहित करना है.
शहरी आवास योजना के लिए 10 लाख करोड़ रुपये
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि पीएम आवास योजना अर्बन, शहर में रहने वाले 1 करोड़ गरीबों को लिए 10 लाख करोड़ रुपये की लागत से घर मुहैया कराया जाएगा. इसमें केंद्रीय सहायता अगले पांच साल में 2.5 लाख करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे. इंस्ट्रेट सब्सिडी भी दी जाएगी.
फ्री बिजली…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली मिल सकेगी. यह योजना इसे और बढ़ावा देगी. इस योजना के लिए 1.2 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
Also Read: देश के वे वित्तमंत्री जो कभी पेश नहीं कर पाएं बजट…
रोजगार और युवाओं के लिए क्या ?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 वर्षों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहले के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा, रोजगार के लिए हमारी सरकार फर्स्ट टाइमर को एक महीने का वेतन सभी फॉर्मल सेक्टर के कर्मचारियों को दिया जाएगा जो 15 हजार तक हो सकता है. निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.’