वाराणसी : कर्मचारी से घूस लेता पकड़ा गया गाजीपुर शिक्षा विभाग का लेखाधिकारी
विभाग में वित्त एवं लेखाधिकारी है घूस लेने का आरोपित अजमत अकरम
उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (एंटी करप्शन) की वाराणसी टीम ने सोमवार को गाजीपुर के बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी अजमत अकरम को 12 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. अजमत अकरम ने एक कम्पोजिट विद्यालय के परिचारक का वेतन निर्गत करने के एवज में घूस की रकम ली थी. भ्रष्टाचार का आरोपित अजमत अकरम गाजीपुर कोतवाली के सैयदवाड़ा का निवासी है. टीम ने पूछताछ और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
Also Read: वाराणसीः KIA MOTORS की एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगे 72 लाख रूपये, बिहार के छह जालसाज चढ़े हत्थे
जानकारी के अनुसार गाजीपुर के ही शादियाबाद थाना क्षेत्र के खतीबपुर के सुरेश सिंह चौहान ने एंटी करप्शन की वाराणसी इकाई के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी.
प्रधानाध्यापिका थी सुरेश सिंह की पत्नी
बताया कि उसकी पत्नी लखमनपुर क्षेत्र के मनिहारी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका थीं. उनका निधन हो गया. इसके बाद उनकी जगह मृतक आश्रित के रूप में मेरी नियुक्ति दस जनवरी 2024 को डिहवां कम्पोजिट विद्यालय में परिचारक के पद पर हुई. लेकिन मेरा अभी तक वेतन निर्गत नही किया गया. वेतन के लिए वह बेसिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगाता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही थी. उसे टकराया जाता रहा. उसके वेतन का प्रकरण वित्त एवं लेखाधिकारी अजमत अकरम के यहां लम्बित था. अकरम उसका वेतन निर्गत नही कर रहा था. बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते और अकरम के टरकाने की नीति से वह आजिज आ गया था.
कई दिनों से विभाग के चक्कर लगा रहा था भुक्तभोगी
बाद में अकरम ने वेतन निर्गत करने के लिए उससे 12 हजार रूपये घूस मांगे. सुरेश सिंह चौहान पहले ही अकरम की हरकतों से तंग आ चुका था. अपना हक पाने के लिए 12 हजार की घूस मांगने पर उसने भी उसे सबक सिखाने की ठान ली. फिर सुरेश सिंह चौहान ने एंटी करप्शन विभाग के पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत कर दी. शिकायती पत्र की जांच करने पर सुरेश के आरोपों की पुष्टि हो गई. इसके बाद एंटी करप्शन विभाग की टीम का गठन किया गया. पीड़ित से 12 हजार रूपये लेकर उस पर केमिकल लगाये गये. इसके बाद सुरेश सिंह घूस की रकम देने के लिए अजमत अकरम से बात की और उसे रूपये देने पहुंचा. टीम ने आसपास घेरा बना लिया था. जैसे की अजमत ने घूस की रकम लेकर उसे गिनना शुरू किया दबोच लिया गया. उसके हाथ घुलवाए गए तो लाल हो गया. टीम अजमत को वाराणसी ले आई. उसके खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान की वाराणसी इकाई थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. एंटी करप्शन विभाग की वाराणसी इकाई के पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई लोक सेवक सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो इसकी शिकायत हेल्पलाईन नम्बर 9454401866 पर की जा सकती है.