बाढ़ को लेकर अफसर रहें अलर्टः योगी

सीएम योगी ने की आजमगढ़ मंडल की समीक्षा, अफसरों को दिये दिशा-निर्देश

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजस्व, कानून व्यवस्था, बिजली के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. एक दिवसीय दौरे पर आजमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही मंडल के तीनों जिलों आजमगढ़, बलिया और मऊ के कानून-व्यवस्था की भी अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने इसके अलावा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सीएम योगी कुल पौने चार घंटे तक जिले में रहे. मुख्यमंत्री ने हरिहर में निर्माणाधीन संगीत महाविद्यालय का भी निरीक्षण किया। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को बाढ़ के मद्दनेजर हमेशा अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया.

मऊ और बलिया के अफसर भी जुड़े

लोकसभा चुनाव के बाद पहलीबार जिले में आए मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट भवन पहुंचे। यहां उन्होंने मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था को लेकर मंडलीय समीक्षा भी बैठक की। इस बैठक में आजमगढ़ जनपद के अधिकारी और मंडल के जनप्रतिनिधि शामिल रहे। जबकि मऊ और बलिया के अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में प्रतिभाग किया.

वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन पर करें परियोजनाओं की समीक्षा

सीएम ने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं की नियमित रूप से निगरानी की जाए. हर परियोजना के लिए एक अलग नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो हर सप्ताह प्रगति की रिपोर्ट दे. वरिष्ठ अधिकारी हर 15 दिन पर परियोजनाओं की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को उनकी निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए. गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए. कोई परियोजना लेट नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जाम की समस्या न होने पाए. सड़क पर गाड़ियां खड़ी न हों. पटरी व्यवसायियों को भी व्यवस्थित किया जाए.

बाढ़ की तैयारियों की ली जानकारी

मुख्यमंत्री ने सगड़ी तहसील के देवरा क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर की जानकारी ली. उन्होंने बाढ़ को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए. कहा इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं होनी चाहिए. दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रकार के माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए।

बिग बॉस से बाहर हुए पत्रकार दीपक चौरसिया, बताया-कौन है घर का मास्टरमाइंड ?

पुलिस छावनी में तब्दील रहा कलक्ट्रेट परिसर

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक 2 घंटे से अधिक देर तक चली. बैठक में आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, डीआईजी वैभव कृष्ण, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी हेमराज मीणा सहित जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, दारा सिंह चौहान, दानिश अंसारी, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, रामसूरत राजभर, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बैठक में मौजूद रहें. सीएम सभी से एक-एक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते रहे. इस दौरान पूरा कलक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More