रामपुर में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत 49 घायल….
सावन के पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर से बड़ा और दर्दनाक हादसा सामने आया है. यह हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 49 से ज्यादा लोग इस हादसे में जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो बसों की टक्कर हुई है. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी लोग गुरूपूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार के शांतिकुज से दर्शन करके लौट रहे थे. उसी दौरान दो बसों की आमने-सामने टक्कर में बड़ा हादसा हो गया.
एक बस है यूपी रोडवेज की…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा रामपुर की कोतवाली मिल्क नेशनल हाईवे पर हुआ है. यूपी के श्रावस्ती से श्रद्धालु गुरुपूर्णिमा पर निजी बस से गंगा स्नान करने के बाद हरिद्वार के शांतिकुंज जाने के लिए निकले थे. इस बस में 60 से अधिक लोग सवार थे. सोमवार को सभी लोग शांतिकुंज से निकले ही थे कि यूपी रोडवेज की बस से उनकी बस की टक्कर हो गई.
एक बस चल रही थी रांग साइड
बताया जा रहा है कि तड़के उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस दिल्ली से लौट रही थी. उसी दौरान रॉग साइड से आ रही निजी बस की टक्कर इस बस से हो गयी. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं 49 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अस्पताल में उपचार के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. दूसरी ओर हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया गया है. इस हादसे से घटना स्थल पर चीख पुकार मची रही. पुलिस प्रशासन ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है . मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस अन्य कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
Also Read: नियम में बदलाव, अब संघ के कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी…
मौके पर पहुंचे अधिकारी, यातायात कराया सामान्य
हादसे की सूचना मिलते ही डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, एडिशनल एसपी अतुल श्रीवास्तव, सीओ आरएस परिहार और कोतवाल धनंजय सिंह मौके पर पहुंच गए . घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद दुघर्टनाग्रस्त दोनों बसों को हाइवे से हटवाया कर यातायात को फिर से चालू करवाया. इसके बाद घायलों को हालचाल लेने के लिए सभी अधिकारी अस्पताल पहुंचे.