वाराणसी: शादी का झांसा देकर रूपये ऐंठनेवाले गिरोह के महिला समेत दो गिरफ्तार
राजस्थान और हरियाणा के लोगों को गिरोह बनाता है निशाना
वाराणसी के लक्सा थाने की पुलिस ने शनिवार को शादी का झांसा देकर रूपये ऐंठनेवाले गिरोह के संजय श्रीवास्वत और दीपा मिलेनियम को ढालूवीर मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया. इनमें विजय भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन दशमी मोहल्ले का और दीपा मिलेनियम चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के मानसनगर की रहनेवाली है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 406, 420,467,468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. लक्सा पुलिस ने बताया कि राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोखरण तहसील के नाचना थाना क्षेत्र के नरेंद्र उर्फ नरेश व्यास ने 15 मार्च को मुकदमा दर्ज कराया था.
Also Read : ईडी-सीबीआई की गीदड़ भभकी से नही डरता यह नेता, मोदी भी खाते हैं खौंफ
शादी के एवज में वसूले थे तीन लाख रूपये
उसने बताया कि इन जालसाजों ने शादी कराने के नाम पर उससे सम्पर्क किया. इसके एवज में उन्होंने उनसे तीन लाख रूपये लिये. इन्होंने उससे मेरी शादी कराई और जब वह दुल्हन को ले जा रहा था तो कैंट स्टेशन पर शौचालय जाने के बहाने दुल्हन भाग गई. इसके बाद शादी का झांसा देकर नोट ऐंठनेवाले संजय श्रीवास्तव और दीपा मिलेनियम भी भाग निकले. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी. हालांकि शादी का झांसा देनेवालों में और भी लोग शामिल थे. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह के दो सदस्य संजय और दीपा ढालूवीर मस्जिद के पास मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया.
इससे पहले भी कईयों को शिकार बना चुका है गिरोह
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि उन्होंने राजस्थान और हरियाणा के लोगों को शादी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठे थे. अबतक वह कई लोगों को अपने जाल मेें फसाकर रूपये ऐंठ चुके हैं. उनका गिरोह राजस्थान और हरियाणा के लोगों को शिकार बनाता है. हमलोग अपने शिकार को सही नाम और पता नही बताते. गिरोह के लोगों फर्जी नाम और पते पर आधार कार्ड बनवाया है. इसके चलते हम जिनसे रकम ऐंठ लेते हैं और जब वह हमारी तलाश करता है तो परेशान हो जाता है. थक-हारकर वह लौट जाता है. पुलिस ने बताया कि संजय श्रीवास्तव शातिर है. उसके खिलाफ इससे पहले रामनगर, सारनाथ और लक्सा थाने में मुकदमे दर्ज थे.