Guru Purnima: घाटों व मंदिरों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
वाराणसी: आज पूरे देश में आषाढ़ पूर्णिमा यानि गुरु पूर्णिमा का त्यौहार बड़ी धूम शाम के साथ बनाया जा रहा है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ गंगा तट पर देखी गई. स्नान के बाद दान-पुण्य का दौर चल रहा है. पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है. काशी के मठ-मंदिरों में भी पूजन-अर्चन भी हो रहा है.
मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़…
बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा के मौक पर काशी के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां से स्नान करने के बाद भक्ति बड़ी संख्या में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन करने पहुंचे. इसके बाद लोग अपने-अपने गुरुओं के पास शीष नवाने पहुंचे. वहीं, घरों में भी गुरु-पूजन हुआ. शिवचर्चा के दौरान शिव विधि-विधान से पूजे गए. इस दौरान कहीं-कहीं, भंडारे का भी आयोजन किया गया.
सीएम योगी ने गोरखनाथ में की पूजा
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक किया. मठ के पुरोहितों ने रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया. गुरू गोरक्षनाथ की पूजा के बाद सीएम योगी ने नाथपंथ के सभी योगियों की समाधि स्थल और देवी-देवताओं के मंदिर में जाकर विशेष पूजन किया.
उन्होंने सभी के कल्याण और लोकमंगल की कामना की. अपने गुरु का वंदन अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा के बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
गौरतलब है कि आज गुरु पूर्णिमा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. विभिन्न गंगा घाटों और मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए, सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाए गए हैं. इसके अलावा कई घाटों पर मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है. इस दौरान देशभर के मठ और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है.