कमिश्नर ने काशी विश्वनाथ धाम में सावन की तैयारियों का किया रिहर्सल

धाम में इस वर्ष बार पहली बार सेल्को द्वार से भी दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था

0

मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास तैयारियों के संबंध में बैठक के बाद शनिवार को तैयारियों का रिहर्सल किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त ने 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास के दृष्टिगत मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने भारी भीड़ के दृष्टिगत पीने के पानी, टॉयलेट, चिकित्सकीय व्यवस्था, साफ-सफाई के उचित प्रबंध के साथ भीड़ नियन्त्रण पर विशेष ध्यान देने का अधीनस्थों को निर्देश दिया.

Also Read: वाराणसीः सात दरोगाओं को मिली नई तैनाती, चार की छिन गई कुर्सी

मंडलायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी सजगता बरतने के साथ सीसीटीवी से लगातार निगरानी करने के लिए कहा. उन्होंने पूरे मन्दिर परिक्षेत्र में अग्निशमन और बिजली उपकरणों के बारे में जानकारी ली. उसका निरीक्षण भी किया और कमी मिलने पर उसे दुरूस्त करने को कहा.

जिग-जैग बैरिकेडिंग से होकर जाने के बाद मिलेगा दर्शन

मंडलायुक्त ने अधीनस्थों के साथ पूरे धाम परिसर का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. इस दौरान उन्हें पता चला कि कुछ कार्य अभी होने हैं तो उन्होंने तत्काल समय से पूरा करने का निर्देश दिया. इस बार सावन में श्रद्धालुओं को धाम में लगे जिग-जैग बैरिकेडिंग से होकर दर्शन करने की व्यवस्था है. कमिश्नर ने कहाकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दर्शनार्थियों को जिग-जैग बैरिकेडिंग से दर्शन कराने की व्यवस्था
सुनिश्चित करें. ताकि ताकि सड़क पर ज्यादा भीड़ न इकट्ठा होने पाये. लाइन में खड़े श्रद्धालुओं के लिए इंडस्ट्रियल एयर कूलर की व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके. मंदिर में इस वर्ष पहली बार सेल्को द्वार से भी दर्शनार्थियों के प्रवेश की व्यवस्था है. उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर जिम्मेदारियों के निर्वहन के प्रति पूरी सजगता बरतने का निर्देश दिया. बैठक और निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, मंदिर न्यास, पुलिस प्रशासन, सीआरपीएफ से जुड़े अधिकारी रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More