हरियाणा में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में ‘हाई-एलर्ट’

0

बाबा गुरमीत राम रहीम पर लगे रेप के आरोप में  कोर्ट ने बाबा को दोषी करार दिये जाने के बाद समर्थकों ने जमकर  आगजनी की। अब तक 31 लोगो की जाने जा चुकी है और न जाने कितने लोग घायल हो गये। हरियाणा में मामले की गम्भीरता को देखते हुए आस पास के क्षेत्रों सहित  उत्तर प्रदेश में भी हाईएलर्ट जारी कर दिया गया है।

 खुफिया एजेंसियों को भी  किया अलर्ट 

दुष्कर्म मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में मचे बवाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। उप्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आनंद कुमार ने बताया कि पूरे उप्र में सभी पुलिसकर्मियों के साथ खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

read more :  जसमीत नहीं तो अब कौन संभालेगा डेरा की कमान…

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों द्वारा चार राज्यों में हुई हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी यूपी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।उन्होंने बताया कि अदालत के फैसले के बाद इसका हिंसक असर उप्र पर भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। सभी कंट्रोल कक्षों को सक्रिय कर दिया गया है।

read more जियोनी इंडिया ने ए1 लाइट लांच किया

अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि किसी प्रकार के जमावड़े व प्रदर्शन पर रोक है। सूचना व खुफिया तंत्र के जरिए यूपी पुलिस ने पहले ही डेरा सच्चा सौदा के सर्मथक व उनके स्थानों को चिह्न् कर लिया था।एडीजी आनंद कुमार ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में बेहद सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन पश्चिमी यूपी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू

उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में सबसे संवेदनशील बागपत है। इसके बाद सहारनपुर, शामली, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर को इस श्रेणी में रखा गया है। गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया गया है। फैसले के बाद से गाजियाबाद में भी धारा 144 लागू है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More