बनारस में पुलिस की कथित वसूली लिस्ट एक बार फिर हुई वायरल
वायरल लिस्ट लंका थाने की बताई जा रही है, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजी लिस्ट, जांच की मांग
वाराणसी कमिश्नरेट में एक बार फिर पुलिस की कथित वसूली लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस बार यह लिस्ट लंका थाने की बताई जा रही है. पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के राष्टीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने इस लिस्ट को डीजीपी को भेजते हुए मामले की जांच की मांग की है.
Also Read: कावंड़ मार्ग और शिवालयों के पास सावन में नही खुलेंगी मांस की दुकानें
वायरल लिस्ट लंका थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, लिस्ट के अनुसार तीन लोगों द्वारा वसूली की जा रही है. लिस्ट पर नाम भी लिखा हुआ है. इस लिस्ट में थाना क्षेत्र में कहां से कितनी वसूली हो रही है इसका विवरण दिया गया है.लिस्ट में गांजा वसूली, अवैध मिट्टी खनन, अंग्रेजी और देशी दारू, कोयला कटिंग, ढाबों से वसूली की पूरी डिटेल लिखी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी अमिताभ ठाकुर बनारस के अन्य थानों की वसूली लिस्ट वायरल कर चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने डीसीपी काशी जोन की लिस्ट जारी कर कार्रवाई की मांग की थी. उनकी इन गंभीर शिकायतों पर अपेक्षाकृत ठोस कार्रवाई तो नही हो सकी लेकिन कुछ मामलों में निचले स्तर के पुलिसकर्मी को निलम्बित किया गया. उन्होंने पुलिस संरक्षण में चल रहे अवैध वाहन स्टैंडों का भी मामला सार्वजनिक किया. फिलहाल कथित लंका थाने की वसूली लिस्ट जारी होने के बाद एक बार फिर महकमे में हड़कम्प मचा है.