काशी विद्यापीठ: छात्रसंघ चुनाव कराने समेत कई मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने कुलपति को सौंपा 12 सूत्री ज्ञापन

0

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रशासनिक भवन के बाहर नारेबाजी की और अनियमितता की शिकायत करते हुए कुलपति को 12 सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा.

Also Read: कावंड़ मार्ग और शिवालयों के पास सावन में नही खुलेंगी मांस की दुकानें

एबीवीपी इकाई अध्यक्ष शिवम तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों के हित में कार्य नहीं किया जा रहा है. हम विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हैं कि नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाए. समय पर परीक्षा और उसका परिणाम भी जारी हो. उन्होंने कहा कि छात्र संघ चुनाव को पुनः कराया जाय.

कुलपति को छात्रों ने बताई समस्याएं

छात्रों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से 12 बिन्दुओं पर चर्चा की. छात्रों ने कुलपति के सामने अपनी समस्याएं रखीं. इस पर कुलपति ने सभी मुद्दों पर विचार करके निर्णय लेने का आश्वासन दिया. छात्रों ने कहा है कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

छात्रों की यह है 12 प्रमुख मांगें

-पुस्तकालय में NEP के अनुसार पुस्तकें दी जांय. पुस्तकालय में अनुशासन एवं सफाई सुनिश्चित हो.
-सभी संकाय एवं छात्रावास के पास के शौचालयों को दुरूस्त कराया जाय. विश्वविद्यालय परिसर में कामन वालरूम की व्यवस्था की जाय.
– समय से परीक्षा एवं परिणाम घोषित किया जाय.
– विश्वविद्यालय शैक्षणिक कलेण्डर घोषित करें.
-परिसर एवं सभी संकाय में WIFI नहीं चलती. इसे अविलम्ब ठीक करायाा जाय.
-सभी कक्षाओं का नियमित संचालन हो.
-माईनर विषय के शिक्षक नही है. शिक्षकों की इस कमी को शीघ्र पूरा किया जाय.
– अपराधिक तत्वों को विश्वविद्यालय संरक्षण देना बंद करे।
– गर्ल्स छात्रावास के मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा किया जाय.
-16 अगस्त से प्रथम सेमेस्टर के सभी पाठयक्रम की कक्षाएं संचालित की जाए.
– छात्र संघ चुनाव कराया जाय.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More