कावंड़ मार्ग और शिवालयों के पास सावन में नही खुलेंगी मांस की दुकानें

एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर और 23 कम्प्यूटर आपरेटर सम्भालेंगे जलकल डाटा मैनेजमेन्ट की जिम्मेदारी

0

वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें नगर निगम की कार्यकारिणी में जलकल विभाग को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव पारित हुआ. इसके अलावा जलकल में 26 सहायक सुपरवाइजरों की तैनाती और प्रत्येक वार्ड के लिये तीन सीवर सफाईकर्मी और दो वार्डाें पर एक सुपरवाइजरों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर और तेईस कम्प्यूटर आपरेटरों को जलकल का डाटा मैनेजमेन्ट सम्भालने की जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही नव विस्तारित क्षेत्रों में मार्ग प्रकाश के लिये 6 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी.

Also Read: काशी विश्वनाथ की फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को लगा दिया चूना

इस बैठक में महापौर ने पहले नये उपसभापति नरसिंह दास एवं कार्यकारिणी के नये सदस्यों का स्वागत किया गया. बैठक में कार्यकारिणी सदस्य अमरदेव यादव ने पूर्व में समिति के अधिनियम में वर्णित 91-1 में पारित कार्याें के क्रियान्वयन की जानकारी चाही. संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द ने बताया कि इसे 24 जुलाई तक समेकित कर कार्यकारिणी समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जायेगा. महापौर ने वाहनों के मरम्मत के लिए अधिकृत कम्पनी से कराये जाने के लिए पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुसार प्रगति की जानकारी मांगी तो परिवहन प्रभारी अजय सक्सेना ने बताया कि निविदा की कार्यवाही की जा रही है. शीघ्र ही कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी. इस पर महापौर ने निविदा की कार्यवाही शीघ्र कराने को कहा.

महापुरूषों की मूर्तियों पर प्रतिदिन होगा माल्यार्पण

इस दौरान उपसभापति नरसिंह दास ने नगर में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण न होने का मुद्दा उठाया. कहा कि महापुरूषों को प्रतिदिन माल्यार्पण किया जाना चाहिये. इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि मार्ल्यापण किया जा रहा है. परन्तु निरन्तरता नही है. इसके लिए मालियों की तैनाती की जा रही है. कुछ दिनों में माल्यार्पण की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी जाएगी. नरसिंह दास ने कहाकि उद्यान विभाग में संसाधनों की कमी है, संसाधन एवं मैनपावर को बढ़ाने की आवश्यकता है. राजेश यादव (चल्लू) ने हृदय योजना के अन्तर्गत लगाये गये हेरिटेज पोल के खराब होने की बात कही. इस पर अधिशासी अभियन्ता (वि.या.) अजय सक्सेना ने बताया कि खराब प्रकाश विन्दुओं को ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है. 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष बचे कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा.

30 जुलाई तक पूर्ण करें पार्कों के सुंदरीकरण का काम

महापौर ने स्मार्ट सिटी के द्वारा किये जा रहे 65 पार्काें के सौन्दर्यीकरण के प्रगति के बारे में जानकारी चाही तो मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन ने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा वर्तमान में 30 पार्काें का सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस पर महापौर ने नाराजगी जताई और कहाकि यदि 30 जुलाई तक कार्याें को पूर्ण नही किया जाता है तो सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुये भुगतान रोक दिया जाय. महापौर ने होटल, लाज, गेस्ट हाउस, अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूली बसों के लिए पूर्व में दिये गये निर्देश के अनुसार अनुज्ञप्ति विभाग द्वारा कार्यवाही न करने पर नाराजगी व्यक्त की. कहाकि 31 जुलाई तक सभी जोनों में स्थित होटल, लाज, गेस्ट हाउस, अस्पताल, नर्सिंग होम, स्कूली बसों का सर्वे कर चिन्हाकंन कर लिया जाय, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया जायेगा.

सही जानकारी नही दे सके मुख्य कर निर्धारण अधिकारी

इसके बाद महापौर ने जीआईएस सर्वे में चिन्हित चौरासी हजार भवनों एवं फ्लैटों को चिन्हित कर मकान नम्बर देने के सम्बन्ध में जानकारी चाही. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर के सही जानकारी न देने पर महापौर ने नराजगी जताई और कहाकि सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जाय.

कार्यकारिणी बैठक में लिये गये निर्णय

1. सावन माह में सभी शिवालयों प्रमुख रूप से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, श्रीकेदारेश्वर मंदिर, तिलभाडेश्वर मंदिर, कालभैरव, संकठाजी, बड़ा गणेश, बटुक भैरव मंदिर, बैजनत्था मंदिर इत्यादि स्थानों पर सीवर/ नाला की समस्या हेतु 24 घंटे सीवर कर्मी शिफ्टवार तैनात रहेगें.
2. कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे जलकल विभाग में 26 सहायक सुपरवाइजरों की नवीन तैनाती का निर्णय पारित किया गया.
3. कार्यकारिणी समिति ने नगर के प्रत्येक वार्डाें में तीन सीवर सफाई कर्मी और दो वार्डाें में एक सुपरवाइजर की तैनाती का निर्णय पारित किया.
4. जलकल विभाग में एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर और 23 कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती का निर्णय लिया गया.
5. म्यूनिसिपल बांड के अन्तर्गत 40.56 करोड़ की लागत से सिगरा में डा. सम्पूर्णनन्द स्टेडियम के निकट भूमि पर अंडर ग्राउंड पार्किंग, मार्केट काम्पलेक्स के निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की गयी.
6. पूरे सावन माह तक सभी कांवड़ मार्ग पर मांस की दुकानें बन्द रखने का निर्णय पारित किया गया.
7. 15 अगस्त तक नगर के एक लाख भवनों में बारकोड लगाये जाने का निर्णय लिया गया.
8. 15 अगस्त तक सभी वार्डाें में जीपीएस आधार पर 500 मीटर में निर्धारित बीटवार सफाई कर्मियों की उपस्थिति ली जायेगी.
9. असेसमेन्ट की पत्रावली तैयार कर नगर आयुक्त से अवलोकन कराने के पश्चात भवन स्वामियों को बिल दिया जाय.
10. नामांतरण, कर निर्धारण में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के निर्देश दिये गये.
11. सावन के पूर्व नगर के सभी गड्ढों को समतल किया जायेगा.

कार्यकारिणी समिति की बैठक में महापौर अशोक कुमार तिवारी के अतिरिक्त उपसभापति नरसिंह दास, कार्यकारिणी समिति के सदस्य राजेश यादव (चल्लू), अमरदेव यादव, श्याम आसरे मौर्य, प्रमोद राय, मदन दूबे, हनुमानजी, सुशील गुप्ता, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सविता यादव, संयुक्त नगर आयुक्तकृष्ण चन्द, मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यकारिणी की अगली बैठक 24 जुलाई को दिन में 12 बजे होगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More