पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने लिया बड़ा एक्शन, दर्ज कराई FIR …
महाराष्ट्र: IAS पूजा खड़ेकर के खिलाफ UPSC ने FIR दर्ज कराई है. पूजा पर धोखाधड़ी से लाभ उठाने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं आयोग ने उनका चयन रद्द करने और भविष्य में परीक्षाओं से वंचित करने के लिए उसे कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज की है. UPSC ने कहा कि उन्होंने जांच की है और पाया कि पूजा खेड़कर ने नियमों का उल्लंघन किया है.
जानें UPSC ने क्या कहा?…
UPSC ने एक बयान में कहा कि, UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा- 2022 के अरंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनोरमा दिलीप खड़ेकर के व्यवहार की जांच की है. जांच से पता चला है कि उन्होंने अपना नाम, पता माता का नाम, पिता का नाम, अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, मोबाइल न. आईडी बदल कर परीक्षा नियमों के तहत स्वीकार सीमा से अधिक प्रयास कर धोखाधड़ी का लाभ उठाया.
भविष्य की परीक्षाओं से किया जायेगा वंचित
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, UPSC ने पूजा के खिलाफ जांच शुरू की है. जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ FIR दर्ज करके आपराधिक अभियोजन शामिल है और उनकी उम्मीदवारी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अनुसार भविष्य की परीक्षाओं से वंचित किया जायेगा.
ट्रेनी रूप में शामिल हुई पूजा …
जून 2024 में ट्रेनी के रूप में शामिल हुई 32 वर्षीय पूजा खड़ेकर पर UPSC सेवा सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए OBC और विकलांग व्यक्तियों का कोटे का भी दुरुप्रयोग करने का आरोप है. LBSNAA ने पूजा के जिला प्रक्षिक्षण कार्यक्रम को रोक दिया और उन्हें अकादमी से वापस बुला लिया.
वाराणसी: बेटे संग जा रही मां को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने लगा दी आग
पूजा खेडकर पर क्या-क्या आरोप…
पर्सनल गाड़ी पर महाराष्ट्र सरकार लिखवाया.
पर्सनल गाड़ी पर लाल बत्ती लगवाई.
UPSC में फर्जी जाति प्रमाण पत्र दिया.
फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट दिया.
नियम का उल्लंघन कर घर के बाहर अवैध निर्माण.
उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप.
ट्रेनी होने पर भी पर्सनल केबिन की मांग करना.
सीनियर अधिकारी के केबिन पर कब्जा करना.
मां पर पिस्तौल लेकर किसानों को धमकाने का आरोप.
अलग-अलग अस्पतालों में अलग पता देने का आरोप.