वाराणसी: बेटे संग जा रही मां को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने लगा दी आग
रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर गांव के सामने नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर गांव के सामने नेशनल हाईवे पर मोहनसराय की ओर जाते समय शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध महिला मनभा देवी (60) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा जयशंकर घायल हो गया. मनभा देवी मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव की निवासिनी थीं. दुर्घटना के बाद चालक कुछ दूर पर ट्रक छोड़कर भाग निकला. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दुर्घटना करनेवाले ट्रक की तेल की टंकी में आग लगा दी. इससे अफरातफरी मच गई. आग की लपटें तेज होतीं इससे पहले पुलिस और मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पानी फेंक कर आग बुझा दी. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.
Also Read: वाराणसीः पिता और सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग छात्रा ने लगा ली फांसी
मिली जानकारी के अनुसार मृतका मनभा देवी को 6 बेटा और 3 बेटियां हैं. उनका बेटा जयशंकर प्रजापति मां को मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव स्थित ननिहाल ले गया था. इसके बाद वह बाइक से मां को लेकर मिर्जापुर लौट रहा था.
मां की लाश देख बेटा हुआ बदहवास
बताया जाता है कि नेशनल हाईवे सड़क का मरम्मत हो रहा है इसलिए वाहनों को डायवर्ट किया गया है. जयशंकर हाइवे से मोहनसराय की ओर बाइक से जा रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रक से उसकी बाइक की टक्कर हो गई. मनभा देवी बाइक से छिटक कर सड़क पर गिरीं और इतने में ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जबकि पैर में चोट लगने से जयशंकर घायल हो गया. दुर्घटना देख आसपास के लोग और राहगीर शोर मचाते दौड़े. इसके बाद चालक कुछ दूरी पर ट्रक खड़ा कर भाग निकला. इधर, मौके पर ही मां की मौत देख जयप्रकाश की हालत बदहवासों जैसी हो गई. आसपास के लोग जुट गये. सूचना पर पुलिस पहुंची. तब तक मनभा देवी के पहाड़ी गांव स्थित मायके से लोग भी पहुंच गये. उन्होंने ट्रक के तेल टंकी मंे आग लगा दी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग बुझाई गई. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वालों ने तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.