BJP-RSS की बड़ी बैठक कल, सभी दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद…
सीएम हुए डिप्टी सीएम के कार्यक्रम रद्द
यूपी: 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी में अंदर खाने में घमासान मचा हुआ है. इतना ही नहीं पिछले कई दिनों से प्रदेश में सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक न होने की सियासी गलियारों में चर्चा है. वहीं, इन सब के बीच अब RSS की एंट्री हो गई है. बता दें कि RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार दो दिन के लखनऊ दौरे पर रहेंगे और कल बैठक करेंगे.
बैठक में यह दिग्गज होंगे शामिल…
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कल राजधानी लखनऊ में BJP और RSS की बैठक होगी. बैठक में RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि इसके अलावा इसमें सरकार और संगठन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि इन कयासों के बीच पांच प्रमुख चेहरों को लखनऊ में ही मौजूद रहने को कहा गया है. ये पांच नेता- सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का नाम शामिल है.
बैठक में इस मुद्दे पर हो सकती है चर्चा…
कहा जा रहा है कि कल की बैठक में समन्वय और यूपी की जमीनी हालत को लेकर चर्चा हो सकती है. ये मीटिंग ऐसे समय में हो रही है जब उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में बैठक में इसको लेकर भी बात हो सकती है. संगठन में नाराजगी के बीच इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
दुनिया भर में एकाएक बंद हुए कम्प्यूटर और लैपटॉप, जानें वजह और सही करने का तरीका ?
नेताओं को जारी किए गए निर्देश
कहा जा रहा है कि RSS की दो दिवसीय बैठक को लेकर नेताओं को निर्देश दिया गया है कि वह लखनऊ छोड़कर नहीं जाएंगे. दरअसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को गुरुवार को प्रयागराज जाना था. वे वहां भाजपा क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने जाने वाले थे. उन्होंने बैठक को लेकर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. वही, दूसरी तरफ सीएम योगी का आज वाराणसी दौरा था लेकिन उनका भी दौरा रद्द हो गया है.