लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 5 की मौत…

0

उन्नाव से शुक्रवार की सुबह एक भीषण हादसा सामने आया है, जहां लखनऊ – आगरा एक्सप्रेसवे पर जा रही स्कार्पियों की अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. यह हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन दो लोगों की भी मौत हो गई है. इस भीषण हादसे में अब सिर्फ ड्राइवर ही जिंदा है, जो गंभीर रूप से जख्मी होकर अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार में सवार सभी लोग आगरा से धार्मिक यात्रा कर लौट रहे थे.

गुरूवार शाम हुआ भीषण हादसा

हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे 236 पर एक स्कार्पियो बारिश के बीच एक अज्ञात वाहन से टकराकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. वाहनों की टक्कर के जोरदार आवाज से स्थानीय लोग बारिश के बीच मदद के लिए दौड़ पड़े. वहां पहुंच कर देखा तो, हादसे की जगह पर चीख पुकार मची हुई थी. सूचना मिलने पर अपनी टीम के साथ सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचे.

दूसरी ओर एसडीएम नम्रता सिंह बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर घायलों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए . मौके से आनन-फानन में तीन गंभीर घायलों को वाहन से निकालकर सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

उपचार के दौरान तीन लोगों ने तोड़ा दम

इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है, जिसमें वैभव पांडेय (बीबीपुर थाना नया बाजार, फैजाबाद), मनोज सिंह और अरविन्द सिंह दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साथ ही, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रजवापुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती निवासी महेन्द्र सिंह और नयाबाजार थाना फैजाबाद निवासी अनुज पांडेय की मौत हो गई है.

 Also Read: यूपी के बाद महाराष्ट्र साधने की तैयारी, आज मुंबई जाएंगे समाजवादी पार्टी के 35 सांसद… 

वहीं गाड़ी चालक आशीष कुमार निवासी बीबीपुर थाना नयाबाजार, जनपद फैजाबाद का है, फिलहाल जिला अस्पताल उन्नाव में उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना की जांच भी शुरू की गई है. इसके साथ ही हादसे की जांच को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया है कि, ” हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. गंभीर रूप से घायल आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More