वाराणसीः पानी के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पेजयल की किल्लत से जूझ रहे लंका थाना क्षेत्र के नगवा मोहल्ले के लोग

0

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के नगवा मोहल्ले में पेयजल संकट के खिलाफ गुरूवार को क्षेत्रीय महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने जलकल के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस क्षेत्र के लोग तीन माह से पीने योग्य पानी का संकट झेल रहे हैं. सैकड़ों लोग शुद्ध पेयजल से वंचित हैं. क्षेत्रीय पार्षद और प्रशासनिक अफसर इन्हें पानी की जगह आश्वासनों की घुट्टी पिला रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में विकास के दावे तो बहुत हैं, लेकिन विभागीय अफसरों और जनप्रतिनिधियों का हाल यह है कि वह जनता की पीड़ा को सुनने व समझने की जरूरत नही समझते.

Also Read: वाराणसीः जज गेस्ट हाउस घाट का पुनर्विकास जल्द करें पूरा -डीएम

इन लोगों का कहना है कि वह घरेलू काम के पानी के लिए एक-दूसरे की मदद लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं. पीने के लिए उन्हें पानी के बोतल खरीदने पड़ रहे हैं. इससे हमलोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. गुरूवार को सब्र का बांध टूट गया तो महिलाएं हाथ में बाल्टी और बर्तन लेकर प्रदर्शन करने पर विवश हो गईं.

तीन महीने से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग

महिलाओं का कहना है कि हमलोग पिछले तीन माह से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. जबकि इसकी शिकायत कई बार हम लोगों ने जलकल के संबंधित अधिकारियों से किया. लेकिन तीन माह बीतने के बाद भी अभी तक समस्या का हल नहीं निकल पाया. उनका कहना है कि होली के बाद से ही हम लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचा है. अगर कभी पानी आ भी जाता है तो उसमें से काफी दुर्गंध आता है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह पानी सीवर से आ रहा है. हम लोगों ने अधिकारियों के अलावा पार्षद को समस्या से अवगत करा चुके हैं. गुरूवार को जलकल विभाग से पार्षद ने दो टैंकर मंगवाकर पानी की आपूर्ति कराई. लेकिन हम लम्बे समय से इस परेशानी को झेलते-झेलते ऊब चुके हैं. उनका कहना है कि घरों में पेयजलापूर्ति की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है, क्योंकि अभी तक पाइपलाइन ठीक ही नहीं कराया जा सका है. पानी सप्लाई के नाम पर बस हम लोगों को आश्वासन दिया जा रहा है. अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More