12वीं पास छात्रों को मिलेंगे हर महीने 6 हजार, जाने कहां…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. दरअसल सीएम ने पंढरपुर में एलान किया कि सरकार 12 वीं पास छात्रों के लिए 6 हजार और ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए 10 हजार रुपये महीने देगी. सीएम ने कहा कि सरकार ने यह फैसला छात्रों की सहायता और बेरोजगारी कम कम करने के लिए लिया गया है.
डिप्लोमा धारकों को मिलेंगे 8 हजार रुपये…
इसी क्रम में महाराष्ट्र सीएम ने डिप्लोमा धारकों के लिए भी कुछ राशि हर महीने देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा धारकों को हर महीने 8 हजार रुपये वजीफा के तौर पर मिलेगा. शिंदे ने आषाढ़ की एकादशी के अवसर पर इसकी घोषणा की है. इतना ही नहीं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वजीफा छात्रों को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से कार्य अनुभव प्राप्त करने में मदद के लिए एक वर्ष तक दिया जाएगा जो बाद में अनुभव के अनुसार बढ़ाया भी जाएगा.
एक साल तक मिलेगा यह पैसा…
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार कुशल कार्यबल बनाने के साथ ध्यान केंद्रित कर रही है. इस निर्णय से उधोग में कुशल युवाओं की संख्या बढ़ेगी और प्रशिक्षण लेते हुए इस वजीफा से छात्रों को काफी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी सरकार बेरोजगारी को दूर करने और युवाओं का समर्थन करने के लिए प्रयासरत है.
सहयोगी दलों के साथ नीति आयोग की बनी नई टीम
चुनावी साल में लाई गई योजना..
बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल चुनाव होने वाले हैं. इसलिए चुनाव से ठीक पहले इस तरह की योजना को लाना चुनावी स्टंट माना जा रहा है. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भी चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार लाड़ली बहन योहना लेकर आई थी जिसका उसको काफी फ़ायदा मिला था और वहां भाजपा सरकार बनाने में सफल रही. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे की इस योजना से यहां BJP को लाभ हो सकता है.