50GB फ्री डेटा के साथ लांच हुआ POCO C61 Airtel Edition, जानें कीमत और फीचर्स
POCO C61 Airtel Edition नामक नया स्मार्टफोन POCO ने भारत में पेश किया गया है. यह फोन कम बजट में हर किसी तक पहुंचने वाला फोन है. इसमें दो रियर कैमरा, 5000mAh की बैटरी और अट्रैक्टिव कलर वेरिएंट मिल रहा है. इसके साथ ही इसकी खरीद पर यूजर्स को 50 जीबी डेटा का फ्री इस्तेमाल मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स के बारे में अधिक जानकारी …
फोन के साथ मिलेगा 50 जीबी फ्री डेटा
POCO C61 Airtel Edition फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये में उपलब्ध है. यह कीमत फ्लिपकार्ड पर लिस्टेड है. लेकिन ये विशिष्ट कीमतें सीमित समय के लिए उपलब्ध हैं. इस मूल्य पर 4GB के अतिरिक्त 64GB संस्करण उपलब्ध है. आज इस खास एडिशन की सेल शुरू हो गयी है. लेकिन रेगुलर POCO C61 6499 रुपये में है. POCO C61 Airtel Edition पर 7.5 प्रतिशत तक यानि 750 रुपये तक की छूट मिलेगी. Flipkart इस उत्पाद को सूचीबद्ध करता है, इस फोन में 50 जीबी डेटा फ्री होगा.
एयरटेल को नहीं करेगा सपोर्ट
Poco का MediaTek Helio G36 प्रोसेसर है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज शामिल है. यह 4G डिवाइस है और 5G नहीं सपोर्ट करेगा. यह सिर्फ Airtel prepaid SIM card पर काम करेगा. ये BSNL, Jio, Vi और अन्य सिम कार्ड पर काम नहीं करेंगे.
Also Read: सावधान ! जॉब ऑफर के नाम पर ठगी कर रही यह वेबसाइट, सरकार ने जारी किया अलर्ट
POCO C61 का कैमरा सेटअप
POCO C61 में डुअल रियल कैमरा मिल रहा है, इसमें प्राइमरी कैमरा 8MP और सेकेंडरी कैमरा लेंस 0.08MP का है. वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा रहा है. इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर Radiant Ring डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ाता है। कंपनी ने इस मॉड्यूल में AI कैमरा और LED फ्लैश लाइट लगाया है.