वाराणसी : सड़क पर फेंका मलबा, लोगों के लिए बना परेशानी का सबब

घसियारी टोला मार्ग पर करीब एक साल से पड़ा है मलबा

0

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के घसियारी टोला मार्ग पर फैला मलबा लोगों की परेशानी का कारण बन गया है. लोगों ने अपने घरों से निकलने वाले मलबे को सड़क मार्ग पर ही फेंक दिया है. बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई है. मलबे के ढेर में एक सरकारी हैंडपम्प भी दबा पड़ा है. मलबे के कारण सड़क काफी संकरी हो गई है और राहगीरों को परेशानी हो रही है. मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि यह करतूत आसपास के लोगों का ही है. लेकिन सब एक-दूसरे पर दोषारोपण कर अपना पिंड छुड़ा रहे हैं. इस मोहल्ले में देखा देखी पाप और देखा देखी पुण्य वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मलबा हटवाने की मांग की है. उनका कहना है कि प्रशासन या तो मलबा हटवाए या मलबा गिरानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करे.

Also Read: श्रावण में हर सोमवार को विभिन्न स्वरूपों में दर्शन देंगे बाबा काशी विश्वनाथ

इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना है. मलबा दिनों दिन फैलता जा रहा है. जिस सरकारी हैंडपम्प से पहले आसपास के लोग और राहगीर पानी पी लेते थे वह मलबे के ढेर में दबा पड़ा है.

एक ने फेंका मलबा तो औरों ने बढ़ाया ढेर

घसियारी टोला निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि उनके घर के सामने बहुत ज्यादा मालवा फेंक दिया गया है. यह हमारे पड़ोसी की करतूत है. वहीं पड़ोसी ने पल्ला झाड़ते हुए कहाकि यह मलबा हमारा नहीं है. लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति के मलबा फेंकने के बाद काफी दिन तक कोई कार्रवाई नही हुई तो दूसरे लोग भी अपना मलबा वहीं फेंकने लगा. लेकिन अब यह मलबा उन्हीं लोगों और राहगीरों की परेशानी का कारण बन गया है. आसपास के लोग चाहते हैं कि मलबा हटे लेकिन इसे हटाए या हटवाए कौन यह समस्या बनी हुई है. यह रास्ता तो वैसे ही संकरा है और मलबा फेंके जाने के कारण एक बाइक ही आ-जा सकती है. लगभग एक साल से मलबा पड़ा हुआ है. क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पार्षद से बातचीत की. पार्षद का कहना है कि यह हमारा कार्य नहीं है. आप 10-20 लोगों का सिग्नेचर लेकर हमको दीजिए तो हम उठवाने का कोशिश कर सकते हैं. लोगों का कहना है कि प्रशासन को जल्द से जल्द उठवाना चाहिए. ताकि हैंडपंप बचे और यातायात सुगम हो सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More