पत्रकारिता में बनाना चाहते हैं करियर, तो चुने 200 साल पुराना यह कॉलेज …
अगर आप पत्रकारिता में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए होने वाली है. क्योंकि, आज हम इस खबर में आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एडमिशन लेकर आप पत्रकारिता में सुनहरा कैरियर बना सकते है. जी हां, आज हम बताने जा रहे हैं 200 साल पुराने आगरा विश्वविद्यालय के बारे में, जहां इस समय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन जर्नलिज्म के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप यहां एडमिशन ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसकी जानकारी विस्तार से…
कैसे लें एडमिशन ?
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. जहां वेब रजिस्ट्रेशन करने के बाद आगरा कॉलेज की वेबसाइट पर एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. जहां फॉर्म भरने के बाद मेरिट के आधार पर चुनाव होगा.
काउंसलिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
पत्रकारिता विभाग के एचओडी महेंद्र सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्रों का प्रवेश पत्रकारिता कोर्स में मेरिट के आधार पर किया जाएगा. काउंसलिंग के दौरान आपको हाई स्कूल, इंटर, कॉलेज और वेब रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आधार कार्ड और जाति प्रमाण पत्र लाना होगा. सभी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में इसे साथ लाना होगा. इसके अलावा इन सभी का एक सेट फोटोकॉपी का जमा किया जाएगा. साथ ही, एक वर्ष के स्कोर्स (परीक्षा शुल्क भी शामिल) की कुल लागत 16 हजार 210 रुपए है. कॉलेज में पत्रकारिता की 40 सीटें हैं.
जानें कैसी है फैसिलिटी ?
आगरा कॉलेज ने अपनी स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह उत्तर भारत में सबसे पुराना और महत्वपूर्ण कॉलेज है. पत्रकारिता विभाग में स्मार्ट क्लास, स्मार्ट लैब समेत स्वयं का स्टूडियो भी है. विद्यार्थी इस स्टूडियो मंी प्रत्यक्ष शिक्षण प्राप्त करते हैं. साथ ही, पत्रकारिता के विद्यार्थियों को समय-समय पर डिबेट और रिपोर्टिंग के लिए भी भेजा जाता है, जो उन्हें क्षेत्र का ज्ञान देता है. शिक्षा के टूर भी होते हैं, छात्रों को प्लेसमेंट और इंटर्नशिप की सुविधाएं भी मिलती हैं.
Also Read: फिर से प्रसारित होगा कन्नड न्यूज़ पावर टीवी, इस वजह से कोर्ट ने लगाई थी रोक….
आगरा कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करके इन हस्तियों ने देश का मान बढ़ाया है. इसमें प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री (कार्यवाहक) गुलजारीलाल नंदा, पूर्व उपराष्ट्रपति गोपाल स्वरूप पाठक, मोतीलाल नेहरू, राज बब्बर और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा आदि शामिल हैं. वर्तमान राजनेताओं में बेबी रानी मौर्या, पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री एसपी सिंह बघेल शामिल हैं.