मानसून में घूमने का कर रहे हैं प्लान तो, इन जगहों को लिस्ट में करें शामिल…

0

जून के महीने के लास्ट से देश में मानसून का आगमन हो चुका है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश हो रही है. दूसरी ओर ज्यादातर लोगों को मानसून में घूमना पसंद होता है .यदि आप मानसून में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो, यह खबर आपके लिए होने वाली है. क्योंकि, इस खबर में हम आपको मानसून में घूमने वाली ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप ने सुना भी नहीं होगा. तो, आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो जगह…

मानसून में घूमने वाली जगह

उदयपुर

यदि आप दिल्ली या आसपास रहते हैं तो राजस्थान का उदयपुर मॉनसून में घूमने का एक अच्छा स्थान है. उदयपुर रोमांटिक शहरों में से एक है. उदयपुर में झील, पर्यटक स्थानों और ऐतिहासिक स्थानों की भरमार है. लेकिन सिटी पैलेस और उदयपुर लेक पैलेस, शहर के प्रमुख आकर्षण हैं, जो पर्यटकों को यहां आने के लिए मजबूर करते हैं. उदयपुर की यात्रा करने के लिए मॉनसून भी अच्छा है क्योंकि इस दौरान राजस्थान की भारी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ता है.

कैसे पहुंचे – उदयपुर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और घरेलू एयरपोर्ट हैं, जिससे आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. कार भी एक अच्छा विकल्प है अगर आप आसपास रहते हैं.

मनाली

रोमांच पसंद करने वालों और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह दिल्ली के पास और भारत में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है मनाली . बर्फ से ढके पीर पंजाल और धौलाधार पर्वतमाला को यह दिखाता है. कपल्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह आकर्षक है. मनाली, हिमाचल प्रदेश की पहाड़ों में स्थित है. यहां के दृश्य आपका मन मोह लेंगे. यहां आप रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, ट्रैकिंग और तालाब क्रॉसिंग जैसे खेल कर सकते हैं. नई दिल्ली से 537 किलोमीटर दूर मनाली पहुंचने में लगभग दस से 12 घंटे लगते हैं.

कैसे पहुंचे – दिल्ली से मनाली की दूरी 537 किमी है. यद्यपि बहुत से लोग ड्राइव करके जाते हैं. बस की ओवरनाइट यात्रा लगभग 12 घंटे की है.

लोनावला

मुंबई से सटे लोनावला भी मॉनसून में घूमने का एक अच्छा स्थान है. यह मॉनसून में आपके लिए सबसे अच्छा स्थान है, खासतौर पर अगर आप मुंबई में रहते हैं. यहां गुफाएं, झीलें, पर्वतमाला, हरे घाट, झरने और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. यहां की जलवायु और हरियाली पर्यटकों को शानदार अनुभव देती हैं. मुंबई के इस सुंदर पहाड़ी इलाके की यात्रा करके शहर की व्यस्तता से कुछ छुटकारा पा सकते हैं.

कैसे पहुंचे – लोनावला में एक रेलवे स्टेशन है, जहां से हर दिन पुणे और मुंबई से ट्रेनें आती हैं. आप बस या कार से भी यहां जा सकते हैं, लोनावला से 60 किलोमीटर दूर पुणे एयरपोर्ट है.

Also Read: पार्टनर से बढ़ गयी हैं लड़ाईयां तो, इन टिप्स को करें फॉलो

मुन्नार

बारिश में केरल का मुन्नार घूमना एक अलग अनुभव है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्वर्ग की तरह है. बारिश यहां की पत्तियों और शाखाओं की सुंदरता को चार चांद लगाती है. चाय के बागान, ऊंचे पहाड़ और धुंध से घिरा आसमान सब कुछ आपको एक नया अनुभव देता है. दक्षिण में मुन्नार एक अच्छा स्थान है अगर आपको पहाड़ों के बीच कुछ शांत समय बिताना चाहते हैं.

कैसे पहुंचे – मुन्नार के सबसे करीब अलुवा रेलवे स्टेशन है, यह 120 किलोमीटर दूर पड़ता है. कोचीन एयरपोर्ट जो 110 किलोमीटर दूर है, अगर आप दक्षिण के किसी राज्य से आ रहे हैं तो आप कार से भी आ सकते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More