कौन है मंत्री पन्ना लाल जिन्होंने छात्रों को दी पंचर की दुकान खोलने की सलाह…
MP: हमेशा चर्चा में बने रहने की लिए विवादास्पद बयान देने वाले मध्य प्रदेश के गुना जिला से भाजपा के विधायक पन्नालाल शाक्य का एक बार फिर अजीबोगरीब बयान सामने आया है. सोमवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने प्रदेश के छात्रों को पंचर की दुकान खोलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होगा. उन्होंने यह बात “पीएम कालेज ऑफ़ एक्सीलेंस” के उद्घाटन के दौरान कही.
अजीविका के लिए पंचर की दुकान खोले
विधानसभा चुनाव के दौरान पन्नालाल शाक्य ने बताया था कि उन्होंने 1983 में जीवाजी विश्वविद्यालय से LLB की डिग्री ली हुई है. गुना में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ हम आज एक पीएम कालेज ऑफ़ एक्सीलेंस खोल रहे हैं. मैं सभी के ध्यान में एक बात रखना चाहता हूं कि कालेज की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला है. इसके लिए कम से कम अजीविका चलाने के लिए पंचर की दुकान खोंले. विधायक की यह बात सुनते ही कार्यक्रम स्थल पर सन्नाटा पसर गया.
LLB की डिग्री है पन्नालाल के पास…
गुना विधायक पन्नालाल शाक्य की बात की जाए तो 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे से अनुसार उन्होंने LLB की डिग्री हासिल की है. उन्होंने यह डिग्री ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से प्राप्त की है. घोषणापत्र के मुताबिक, वह पेंशनर है और उनकी संपत्ति 61 लाख रुपये की है जबकि 3.5 लाख की देनदारी थी.
लड़कियों पर दिया था विवादित बयान…
बता दें कि इससे पहले 2013 में BJP के टिकट पर पन्नालाल शाक्य चुनाव जीते थे और 2018 में वह कांग्रेस से हार गए थे. इसके बाद उन्होंने मार्च 2018 में यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया था कि लड़कियों को हमले से बचने के लिए बॉयफ्रेंड रखने से बचना चाहिए.
कुकरैल किनारे नहीं चलेगा बुलडोजर, सीएम योगी का निर्देश…
मेरे बयान को गलत समझा गया- पन्नालाल..
बयान को चर्चा में आने के बाद पन्नालाल ने कहा कि मेरे इस बयान को गलत समझा गया. उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया है. मैंने जो कहा है वह सच नहीं है.
RSS से जुड़े है पन्नालाल शाक्य…
गौरतलब है कि पन्नालाल शाक्य आरएसएस से जुड़े हुए है. वह मध्य प्रदेश की कोली जाति से आते है. 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराया था. इतना ही नहीं यहाँ पर भाजपा ने RSS के नेता को चुना जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य स्किनडिया के समर्थकों को नजर अंदाज कर दिया.