पार्टनर से बढ़ गयी हैं लड़ाईयां तो, इन टिप्स को करें फॉलो
लगभग हर तरह के रिश्ते में झगड़े होते हैं, लेकिन जब ये अधिक हो जाते हैं तो, उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है. किसी भी रिश्ते में लड़ाई एक हद तक नॉर्मल है, लेकिन जब लड़ाई हद पार हो जाती है तो, रिश्तों में खटास आ जाती है. लोग छोटी-छोटी बातों पर बहस करते हैं. गलतफहमी भी कई बार रिश्तों की खटास का बढ़ा देती है. यदि आपका रिश्ता भी लगातार बढ़ते विवादों से खराब होने लगा है, तो कुछ विशिष्ट टिप्स आपके रिश्ते को सुधारने में मदद कर सकते हैं. आइए जानें किन तरीकों से आप अपने प्रेमी से बहस कम कर सकते हैं?
लड़ाई कम करने लिए अपनाएं ये टिप्स
पहले कहे सॉरी
यदि आप दोनों किसी मुद्दे पर बहस कर रहे हैं तो, आपको सिर्फ एक शब्द सॉरी कहकर बात को समाप्त करने की कोशिश करनी चाहिए. इससे आप छोटे नहीं होंगे. हां आपका रिश्ता जरूर बच जाएगा. अक्सर दो लोगों के बीच झगड़ा अपनी गलती नहीं मानने से होता है. यही कारण है कि आपको पहल करनी चाहिए, शांतिपूर्वक माफी मांगें.
अपने प्यार का अहसास दिलाएं
ऐसे कठिन समय में आपको अपने प्रेमी से अच्छा व्यवहार करने की कोशिश करनी चाहिए. झगड़े को कम करते हुए उनसे अपने प्यार का इजहार करें. इससे उनके मन में भी आपके प्रति प्यार बढ़ेगा. लड़ाई कम करने का सबसे अच्छा तरीका है कि, आप उन्हें महत्व दें. उन्हें दिखाएं कि. वे आपकी जिंदगी में महत्वपूर्ण हैं. इससे आपकी बहस कम होगी.
प्यार को दे वरीयता
प्यार से लड़ाई खत्म करें, दोनों मिलकर मनोरंजन करें और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें. इससे आप दोनों विवादों से आगे बढ़ सकते हैं.
एक-दूसरे को स्पेस दें
अगर बात करने से भी आपका विवाद हल नहीं होता, तो आप एक दूसरे को स्पेस दें. अकेले में शांत होने की कोशिश करें. झगड़ा से बचने का ये सबसे अच्छा तरीका है. शांत होने के लिए एक लंबी सांस लें, इसके बाद अपने प्रेमी को भी शांत करने का प्रयास करें.
सुनने का प्रयास करें
वाद-विवाद को कम करने के लिए आप अपने प्रेमी को सुनें, क्योंकि प्रेमी एक-दूसरे की बात नहीं सुनते, अक्सर इसी बात पर विवाद होता है. ऐसे में अपने पार्टनर की बात सुनने का प्रयास करें.
खुद को सही साबित करने की कोशिश करने में न लगें
कपल्स अक्सर खुद को सही साबित करने के चक्कर में झगड़ते हैं, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. इससे संबंध खराब होते हैं. अगर आप कुछ गलत कर रहे हैं, तो अपनी गलती को मानें और सब कुछ ठीक करने का विचार करें. इससे आपकी इज्जत आपके पार्टनर की नजर में और अधिक बढ़ जाएगी.