वाराणसी : कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला मौत, दो घायल
परिचित युवक और सहेली के साथ बाइक से जा रही थी कम्प्यूटर क्लास करने
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत कनेरी गांव के पास सोमवार को बाइक से कोचिंग जा रही 18 वर्षीया छात्रा नेहा पटेल को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही बाइक चला रहा युवक और एक और छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने घायल युवक राजीव (24) और श्वेता पटेल (19) को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया. मृतका नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर की छात्रा थी.
Also Read: सावन की तैयारी में जुटा परिवहन विभाग, बनारस से 150 बसों का करेगा संचालन…
कनेरी गांव के पास हुई दुर्घटना, परिवार में पसरा मातम
मृतका नेहा पटेल रोहनिया थाना क्षेत्र के ही वंदेपुर गांव की निवासिनी थी. वह अपने परिचित राजीव और सहेली श्वेता के साथ बाइक से कोचिंग में कम्प्यूटर कोर्स के लिए जा रही थी. इसी दौरान कनेरी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद नेहा ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार राजीव और श्वेता छिटक कर दूर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण शोर मचाते दौड़े. ट्रैक्टर चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. सूचना पर पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायलों को पहले अस्पताल भेजवाया. हादसे की सूचना पर मृतका के पिता मंगरू पटेल और मां शांति समेत परिवार व गांव के अन्य लोग पहुंचे. बेटी का शव देखते ही परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे. मां शांति वहीं बेहोश हो गई. गांव की महिलाओं ने मां को किसी तरह सम्भाला. बाद में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तो परिजन किसी तरह शांत हुए. तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.