न मने बंदर की बरसी ,राजा भैया के पिता उदय सिंह हाउस अरेस्ट
प्रतापगढ़: कुंडा विधानसभा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ़ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने राजा भैया के पिता को उन्हीं के भदरी महल में कैद कर दिया है और महल के बाहर पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी है. इतना ही नहीं हाउस अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. प्रशासन ने यह कार्रवाई मोहर्रम के चलते किया है. उदय प्रताप सिंह को उनके महल में ही तीन दिनों के लिए नजरबंद कर दिया गया है.
बंदर की बरसी मनाते हैं उदय प्रताप सिंह
बता दें कि उदय प्रताप सिंह हर साल मुहर्रम के दौरान बंदर की बरसी मनाते हैं क्योंकि मुहर्रम की पहली तारीख को गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी. ऐसे में शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है. एसडीएम और सीओ बड़ी संख्या में फोर्स के साथ भदरी कोठी पहुंचे और उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया. इस बार उदय प्रताप को तीन दिनों के लिए नजरबंद किया गया है. गेट पर बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है.
जो मुसलमान का विरोध करे, उसे अरेस्ट कर लो
वहीं, X पर पोस्ट कर कहा कि ”प्रशासन ने हिन्दुओं का बहुत सालों से चलता आ रहा भंडारा शेखपुर में नई प्रथा बताकर बंद करा दिया. लेकिन मझिलगांव में सड़क के आर-पार मुसलमानों के नये सिरे से गेट लगाने पर रोक नहीं लगा रहे हैं. उसके नीचे से हिन्दुओं को भी जाना पड़ता हैं.
19 जुलाई को होगी सीयूईटी-यूजी दोबारा परीक्षा, एनटीए ने जारी की अधिसूचना
2012 से बंदर की बरसी मनाने की चली आ रही प्रथा
गौरतलब है कि साल 2012 में शेखपुर आशिक गांव में सड़क के किनारे एक बंदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बंदर की हत्या किसने की थी, इसका खुलासा नहीं हो पाया. इस घटना के बाद वहां पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर का निर्माण कर दिया. कुछ साल पहले गांव के पास हनुमान मंदिर पर बंदर की पुण्यतिथि मनाई गई थी. आयोजन में भारी भीड़ जुटी थी. इसी क्रम में हर साल मुहर्रम के दिन उदय प्रताप सिंह प्रयागराज अयोध्या-हाईवे स्थित शेखपुर में बंदर की बरसी मनाने व भंडारा करने पर अड़ जाते हैं. इस बार भी राजा की ओर से इसकी तैयारी की जा रही थी.