Copa America 2024: अर्जेंटीना ने 16वीं बार जीता खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क: डिफेंडिंग चैंपियंस अर्जेंटीना ने रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबाल का खिताब अपने नाम कर लिया. आज खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से मात दी. पूरे खेल में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी रही लेकिन समय ख़त्म होने के बाद दिए गए एक्स्ट्रा टाइम में लौटारो मार्टिनेज ने गोल दागा और अर्जेंटीना को जीत दिलाई. इससे पहले साल 2021 में अर्जेंटीना टीम ने ब्राजील को खिताबी मैच में हराया था.
16वीं बार अर्जेंटीना ने जीता कोपा अमेरिका अवार्ड…
बता दें कि यह 16 वीं बार है जब अर्जेंटीना ने यह खिताब अपने नाम किया है. वहीँ, दूसरी तरफ कोलंबिया का एक फिर से चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया. साल 2001 में आखिरी बार कोलंबिया ने फाइनल मैच खेला था और अपनी मेजबानी में ही टीम ने कोपा अमेरिका का खिताब जीता था. वहीं, उस दौरान अर्जेंटीना डिफेंडिंग चैंपियन थी.
मैच के दौरान चोटिल हुए मेसी
गौरतलब है कि खेल के बीच में मेसी चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मैदान में दर्द से कराहते हुए देखा गया और फिर उन्हें ना चाहते हुए भी टीम का साथ छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह सब्सिट्यूट के तौर पर निकोलस गोंजालेज आए. जब मेसी चोटिल होकर मैदान से बाहर गए, तब भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं दाग पाई थी. वहीं, मेसी दर्द में इतने जरूरी वक्त मैदान से बाहर जाते वक्त रोते हुए नजर आए.
जीत मिलते ही झूमे मेसी…
बता दें कि टीम को जीत मिलने के बाद बेंच में बैठे मेसी अपना दर्द भूल गए और ख़ुशी से झूम उठे. उस वक्त मेसे के चेहरे की ख़ुशी देखती ही बनती थी. मेसी के साथ-साथ उनके फैन्स भी इस जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए. मेसी की खुशी देखने लायक थी.
IND vs ZIM: सीरीज जीतने के बाद इस खिलाडी को मिला फील्डर ऑफ दी सीरीज अवार्ड…
दाहिने पैर में आई चोट…
बता दें कि गेम में मेसी हाफ में गेंद को बाहर करने के चक्कर में अपने पैर को मोड़ बैठे और उनका पैर अजीब तरह से मुड गया. कोलंबिया के खिलाड़ी के संपर्क में आने के बाद उन्हें कई बार दर्द से कहराते हुए देखा गया. इसके बाद यह मैदान से बाहर गए और कुछ समय के बाद फिर खेल में लौटे लेकिन वह फाइनल स्टेज में नहीं खेल पाए.