भस्मासुर है कांग्रेस, जल्द अखिलेश को ख़त्म करेगी – भूपेंद्र चौधरी
यूपी: लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा आज राजधानी लखनऊ में एक बड़ी बैठक कर रही है. इस बैठक में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक समेत केपी मौर्या, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, स्मृति ईरानी, एसपी सिंह बघेल और राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार बैठक में शामिल हुए. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने पेश किया राजनितिक प्रस्ताव…
बता दें कि बैठक के प्रारम्भ में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राजनितिक प्रस्ताव पेश किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता है, जिसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं इस बार उन्होंने लखन पासी को याद किया और कहा कि उनको याद किये बजैत यह बैठक अधूरी है. इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर मथुरा और कशी का जिक्र किया और कहा कि इस दोनों स्थान में भारत की आत्मा बसती है.
अखिलेश को किया सावधान…
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने अखिलेश को सावधान करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस से बचकर रहना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस भस्मासुर है. वह आपको जल्द ही ठिकाने लगाएगी. कांग्रेस जहां भी जीतती है वह दूसरे दलों के समर्थन से जीतती है. इसलिए अखिलेश को कांग्रेस से सजग रहना चाहिए. पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस ने अलग-अलग दलों के साथ जाकर उनको वोट लेने का प्रयास किया. कांग्रेस ने कभी दलित ओर पिछड़ों का सम्मान नहीं किया बस उनका वोट लेने का प्रयास किया.
3000 से अधिक नेता होंगे शामिल…
जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में प्रदेश से लेकर नगर पंचायत स्तर तक के नेताओं को बुलाया गया है. इसमें यूपी के केन्द्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, यूपी के केन्द्रीय मंत्री, राज्य के मंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, सांसदों, विधायकों, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, प्रदेश मोर्चो के अध्यक्ष व महामंत्री, क्षेत्रीय मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री, पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी, जिला महामंत्री समेत सभी पदों के अधिकारियों को बुलाया गया है.
कई अधिकारियों का तबादला, अयोध्या के डीएम बने चंद्र विजय सिंह
संविधान विरोधी है कांग्रेस…
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता संविधान को लेकर चलते हैं लेकिन उसे कभी पढ़ा नहीं. कांग्रेस ने ही सबसे ज्यादा बार संविधान को बदलने की कोशिश की है. कांग्रेस ही वह पार्टी है जिसने आपातकाल लगाया है. भाजपा ने सदैव संविधान की रक्षा करने की कोशिश की है और हमेशा करती रहेगी.