चोरों ने दो बंद मकानों बनाया निशाना, लाखों का माल ले उड़े
रोहनिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर महाकाली नगर कालोनी की घटना
रोहनिया थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित महाकाली नगर कॉलोनी में चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों के नकदी और आभूषण चुरा लिये. भुक्तभोगियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. इस मामले में थाने में तहरीर दी गई है.
Also Read: पीएम के संसदीय कार्यालय पहुंचे बिजली संविदाकर्मी संघ के लोग
जानकारी के अनुसार हरिहरपुर स्थित महाकाली नगर कॉलोनी में रहनेवाले दिनेश पांडेय कर्मकांड कराते हैं. दो दिन पहले वह परिवार के साथ बाहर गए थे. शुक्रवार की देर रात 3 बजे पड़ोसियों ने देखा कि उनके घर का ताला टूटा है. इसके बाद उन्होंने फोन से दिनेश पांडेय को सूचना दी. इसके साथ ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद दिनेश से फोन पर बात की. इसके बाद पुलिस ने घर पर फिर दूसरा ताला लगा दिया. पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.
घर में निकला था सांप तो पत्नी चली गई थी मायके
दूसरी चोरी की घटना पास के सेना के जवान चंद्रशेखर पटेल के यहां हुई. चंद्रशेखर मेरठ में पोस्टेड हैं और 12 वर्ष से कॉलोनी में मकान बनवाकर पत्नी व बच्चे के साथ रहते हैं. उनके घर में दो दिन पहले सांप दिखा था. भयवश उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गईं. इधर, सुबह दिनेश पांडेय के घर चोरी की चर्चा हो रही थी. तभी पता चला कि चंद्रशेखर के यहां भी चोरी हुई है. इसके बाद पड़ोसियों ने चंद्रशेखर की पत्नी को सूचित किया. इसके बाद पत्नी दोपहर 2 बजे कॉलोनी स्थित अपने मकान में आई. देखा कि गेट बंद था लेकिन घर के अंदर कमरे के दरवाजों के ताले टूटे थे. आलमारी विधिवत खंगाली गई थी. सारे सामान बिखरे पड़े थे. चंद्रशेखर पटेल की पत्नी ने बताया कि 10000 नगद के साथ सोने की चेन, पायल, अन्य कीमती सामान गायब हैं.