पीएम मोदी का मुंबई दौरा आज, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन …

0

लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल कर तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद आज पहली बार नरेंद्र मोदी मुंबई दौरे पर जा रहे हैं, वही इस दौरे पर पीएम मोदी मुंबई वासियों को कई बड़ी योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. जिसमें लोकमान्य तिलक और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्टेशन पर नवनिर्मित प्लेटफार्म का उद्घाटन भी शामिल है.

इसके अलावा पीएम मोदी 29,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं (सड़क, रेलवे और पोर्ट सेक्टर) का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वह 16,600 करोड़ रुपये की ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना का आधार रखेंगे. बता दें कि, पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में भी वह शामिल हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री मोदी पहले नेस्को प्रदर्शनी केंद्र पहुंचेंगे

मुंबई के गोरेगांव स्थित नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी शाम साढ़े पांच बजे पहुंचेंगे. यहां वे सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स में आइएनएस टावर्स का उद्घाटन करेंगे, जो लगभग सात बजे होगा.

Also Read: Horoscope 13 July 2024: जानें किन राशियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते है शनिदेव 

ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना की रखेंगे आधारशिला

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी मुंबई दौरे पर ठाणे बोरीवली सुरंग परियोजना का उद्घाटन करेंगे, यह सुरंग 6,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है. इसके अलावा पीएम मोदी 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (जीएमएलआर) परियोजना का उद्घाटन करेंगे.साथ ही पीएम मोदी नवी मुंबई में कल्याण यार्ड की पुनर्निर्माण और गतिशक्ति मल्टी माडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना भी शुरू करने का ऐलान किया है. इस परियोजना का लक्ष्य युवा बेरोजगारी को दूर करना है, उन्हें कौशल प्रशिक्षण और उद्योग में अवसर प्रदान करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More