राहुल गांधी की नेताओं को नसीहत, स्मृति का अपमान करने से बचे…
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि जीवन में हार- जीत लगी रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि स्मृति ईरानी या किसी दूसरे नेता की खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करने या बुरा व्यवहार करने से बचे. लोगों को अपमानित करना मजबूती नहीं बल्कि कमजोरी की निशानी है.
इस बार के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा से हार गई है. जिसके बाद उन्हें लगातार सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा था. इसी को देखते हुए राहुल गांधी ने आज अपने सभी नेताओं से आग्रह करते हुए यह अपील की है.
हार के बाद हमलावर रहे कांग्रेसी नेता…
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. इसके बाद से लगातार कांग्रेस उनको जमकर टारगेट करती रही है. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में जब वह कांग्रेस के किशोरी लाल से हार गई तो उसके बाद कांग्रेसी नेताओं के बाण और भी तेज हो गए थे. इसको लेकर कांग्रेस के अन्न नेताओं ने बयानबाजी की.
अजय राय ने बताया था मानसिक विक्षिप्त…
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी कांग्रेस के प्रदश अध्यक्ष अजय राय ने स्मृति ईरानी को मानसिक विक्षिप्त बताया था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करता हूं कि उन्हें किसी अच्छे अस्पताल ले जाएं और उनका जल्द से जल्द दिमागी इलाज कराएं.
अमित मालवीय ने किया पलटवार…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किए गए ट्वीट पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह अबतक का सबसे बड़ा कपटपूर्ण मैसेज है. कांग्रेस नेताओं को भेड़ियों के झुण्ड की तरह उस महिला पर छोड़ देने के बाद, जिसने उसे अमेठी में हराया और उसके अहंकार को चूर- चूर कर दिया, यह बहुत बढ़िया है.
DU में मनुस्मृति पढ़ाए जाने का प्रस्ताव रद्द करना फैसला स्वागत योग्य: मायावती
डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हारी है स्मृति ईरानी…
बता दें कि देश की सबसे हॉट सीट में शुमार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव हार गई थी. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने ईरानी को 167196 वोटो से हरा दिया है. स्मृति ईरानी शुरुआत से ही किशोरीलाल शर्मा से पीछे रही और पूरी गिनती ख़त्म होने तक कहीं भी आगे नहीं हो सकी थी.