मुख्यमंत्री योगी ने जापान भेजा 15 टन आम, किया महोत्सव का शुभारंभ

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी में तीन दिवसीय आम महोत्सव 2024 का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने आम की विभिन्न प्रजातियों की लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फ्लैग आफ कर जापान को 15 टन आम भी भेजा. कहा कि आम सबके लिए सुलभ है.

लखनऊ ने रचा इतिहास, अमेरिका निर्यात हुआ दशहरी…

बता दें कि कार्यक्रम में सीएम योगी ने जानकारी दी कि आम महोत्सव में इस बार लखनऊ के दशहरी आम ने इतिहास रचा दिया है. 160 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार लखनऊ का दशहरी आम अमेरिका को निर्यात किया जा रहा है. भारत में दशहरी का दाम 60 से 100 रुपए के बीच है लेकिन यही दशहरी जब अमेरिका के मार्केट में जाएगा तो इसका दाम 900 रुपए किलो हो जाएगा. यानी अगर हम ड्यूटी टैक्स, कार्गो और हवाई किराया का दाम भी जोड़ लें तो एक किलो आम अमेरिका भेजने की लागत 250-300 रुपए तक आ रही होगी तब भी एक किसान एवं बागवान को एक किलो आम पर 600 रुपए की बचत होगी.

विभिन्न प्रदेशों के किसान हुए शामिल

गौरतलब है कि आम महोत्सव कार्यक्रम में 700 से अधिक आम की प्रजातियों का प्रदर्शन किया गया है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के साथ कई अन्य प्रदेशों के भी किसानों ने हिस्सा लिया है. किसानों ने अपने यहां के आम को इस प्रदर्शनी में रखा है. इस बार इस महोत्सव में मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत कई राज्यों के किसानों ने हिस्सा लिया है. इसके साथ ही अलग-अलग राज्यों के उद्यान प्रतिनिधि और आम की खेती करने वाले विशेषज्ञ भी पहुंचे हैं.

बड़ा हादसाः नेपाल की त्रिशूली नदी में बही दो बसें, 7 भारतीयों की मौत..

सात श्रेणी के 58 वर्ग में होंगी प्रतियोगिता

आम महोत्सव में 12 से 14 जुलाई के बीच सात श्रेणी के 58 वर्ग में आम की विभिन्न प्रजातियों एवं आम के प्रसंस्कृत पदार्थों की प्रतियोगिता होगी. महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं द्वारा 800 प्रजातियों का प्रदर्शन किया जाएगा. आम संरक्षित पदार्थ वर्ग में 90 प्रतिभागियों द्वारा 310 नमूने, आम पकवान में तीन प्रतिभागियों द्वारा 10 नमूने प्रदर्शित किए जाएंगे. महोत्सव में कुल 1317 प्रतिभागियों द्वारा 2350 नमूने प्रदर्शित किए जाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More