केजरीवाल को बड़ी राहत, तीन जजों की बेंच करेगी सुनवाई…

0

kejriwal bail: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज ED मामले में बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने आज AAP के संयोजक अरविन्द केजरीवाल को दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले मामले में जमानत दे दी है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बडी बेंच के पास रेफर कर दिया है. ऐसे में अब इस मामले की सुनवाई तीन जजों वाली बेंच करेगी. मामले की पूरी सुनवाई तक केजरीवाल को जमानत दे दी गई है.

जस्टिस खन्ना और जस्टिस दत्ता की बेंच ने दी जमानत…

बता दें कि मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने मामले को बड़ी बेंच में भेजने का आदेश देते हुए सुनवाई तक केजरीवाल को जमानत दे दी है. इतना ही नहीं अरविन्द केजरीवाल ने ED द्वारा अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका के जरिए चुनौती दी थी.

नई बेंच का गठन करेंगे CJI …

कहा जा रहा है कि केजरीवाल के मामले में सुनवाई के लिए CJI तीन जजों की नई बेंच का गठन करेंगे जो इस मामले की सुनवाई करेंगे. बड़ी बेंच में सुनवाई पूरी होने तक केजरीवाल को जमानत दे दी गई है. केजरीवाल को भले ही ईडी के केस में जमानत मिल गई हो लकिन अभी वह CBI वाले मामले हिरासत में है. इसके चलते सुप्रीम कोर्ट में एक केस में जमानत के बावजूद भी जेल में रहेंगे और जमानत पर अभी वह रिहा नहीं हो सकेंगे.

जल्द ही जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल…

केजरीवाल के वकील विवेक जैन ने बताया कि CBI मामले में 18 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई है. इस मामले में फैसला आने के बाद ही पता चल पाएगा कि केजरीवाल जेल से कब बाहर आ पाएंगे. हालांकि केजरीवाल के वकील का कहना है कि हमे उम्मीद है कि केजरीवाल को जेल से बाहर आने की पूरी संभावनाएं हैं.

भारी बारिश बन रही मुसीबत, 35 जिलों में अलर्ट

90 दिनों से जेल में हैं केजरीवाल…

गौरतलब है कि केजरीवाल को जमानत देते हुए कोर्ट ने कहा कि वह 90 दिनों से जेल में है और चुने हुए नेता हैं. उनको खुद तय करना है कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देना है या नहीं. कोर्ट ने कहा कि हमने चुनावी फंड को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट ने जमानत में PMLA की धारा 19 व 45 का हवाला देते हुए धारा 19 के पालन पर सवाल खड़े किए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More