दो दिनों में होगी आफत की बारिश, असम में जलजला

0

देश भर में मॉनसून सक्रिय है. ऐसे में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम हर राज्य में भारी बारिश हो रही है. वहीं अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में भारी से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही भारी पैमाने पर वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है.

इसके बाद राहत की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. वहीं 12 जुलाई से 15 जुलाई तक गोवा में अगले पांच दिनों तक कोंकाण, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी बरसात होगी. इसके साथ ही उत्तर भारत में हिमालयी क्षेत्रों में 11–13 जुलाई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों (10-14 जुलाई) भारी बारिश होने की संभावना है.

अगले 24 घंटों में आंधी ,तूफान व बिजली गिरने का अलर्ट जारी

पिछले 24 घंटे में सौराष्ट्र, कच्छ, गोवा, बिहार, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, असम, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी वर्षा हुई. अगले पांच दिनों में मौसम विभाग ने कहा कि कोंकाण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, माहे, केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलांगना, मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मध्यम से तेज बारिश होगी. इसके अलावा, आंधी तूफान और बिजली कड़कने व गिरने की चेतावनी दी गई है.

इन राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट

साथ ही अगले पांच दिनों तक अंडमान और निकोबार, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में तेज बारिश का अलर्ट है. उत्तर और मध्य भारत में अगले पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश होगी.

यूपी के दो विधायक समेत 18 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी…..

असम में बाढ़ से तबाही, 17 लाख लोग प्रभावित

दूसरी ओर बुधवार को असम में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है, जहां प्रमुख नदियों का जलस्तर घट गया है. 26 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या अब 17 लाख हो गई है. यह विवरण एक आधिकारिक बुलेटिन में प्रकाशित हुआ था. हालांकि, बारिश के कारण अभी भी कई जिलों का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न है. असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने बताया कि मंगलवार को कछार में दो, धुबरी, धेमाजी, दक्षिण सलमारा, नागांव और सिवासागर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे कुल सात लोगों की जान इस जलजले में गई.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More