बारिश में कीचड़ के धब्बो ने छीन ली है कपड़ों की चमक तो, अपनाएं ये क्लिंनिंग हैक्स
बारिश में सफेद कपड़ों पर अक्सर कीचड़ मिट्टी के दाग लग जाते हैं, ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि साबुन, डिटर्जेंट से धोने पर भी नहीं जाते. ऐसे में यदि आप भी इससे परेशान हैं तो इस समस्या को हल करने के लिए हम आज ऐसे हैक्स लेकर आएं हैं जो जिद्दी से जिद्दी दाग को भी उखाड़ फेंकेंगे…
दाग हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
नमक और लाइम
यह एक प्राकृतिक और प्रभावशाली उपाय है, जो कपड़ों के जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है. एक कप पानी में दो चम्मच नमक और दो चम्मच लाइम का रस मिलाएं. इस मिश्रण को दाग पर लगाकर 20-30 मिनट तक रखें. फिर कपड़े को हल्के गर्म पानी से धोकर सुखा लें. कपड़ों के दागों को हटाने में यह एक प्राकृतिक और सफल उपाय है.ऐसा करने से कपड़ांे से दाग चला जाएगा.
सोडा बाइकार्बाेनेट
यह भी जिद्दी दाग को हटाने के लिए एक कारगर उपाय है. इसमें पानी में दो चम्मच सोडा बाइकार्बाेनेट मिलाकर दाग पर लगाएं और 20 से 30 मिनट के बाद कपड़े को धो लें.
विनेगर
कपड़ों से दाग को हटाने के लिए विनेगर काम करता है. यही कारण है कि एक बड़ा चम्मच विनेगर को एक कप पानी में मिलाकर दाग पर लगाएं और 20-30 मिनट तक रखें, फिर धो लें.
डिटर्जेंट और अमोनिया
यदि दाग बहुत गहरा है, तो एक बड़ा चम्मच डिटर्जेंट और एक छोटा चम्मच अमोनिया को गर्म पानी में मिलाएं. इस मिश्रण को दाग पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें. फिर हल्के गर्म पानी से कपड़े धो लें.