राहुल की लोको पायलट्स से मुलाकात पर उत्तर रेलवे CPRO का बड़ा बयान, कहा- ‘यह हमारी लॉबी से नहीं हैं’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते शुक्रवार को अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न लोको पायलट्स से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने उनकी दिक्कतों को लेकर सवाल जवाब किए थे. वहीं अब राहुल गांधी की लोको पायलट्स से इस मुलाकात को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होने चौंका देने वाला खुलास किया है.
”यह हमारी लॉबी से नहीं है”
राहुल गांधी की लोको पायलट्स से मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा है कि, ”विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जिन क्रू सदस्यों के साथ रेलवे स्टेशन पर चर्चा की, वे उनकी लॉबी से नहीं थे, बल्कि बाहर से आए हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आए. उन्होंने हमारी क्रू लॉबी देखी. उनके साथ 7-8 कैमरामैन थे. उन्होंने हमारी क्रू लॉबी का दौरा किया और जांच की कि हम अपनी क्रू लॉबी कैसे बुक करते हैं. क्रू लॉबी से बाहर आने के बाद उन्होंने कुछ लोगों से चर्चा की. वहां करीब 7-8 क्रू थे जो हमारी लॉबी से नहीं थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बाहर से आए थे. चूंकि उनके पास 7-8 कैमरामैन हैं, इसलिए वे उनका वीडियो बना रहे थे और रील बना रहे थे.”
राहुल गांधी ने फेसबुक और एक्स पर साझा किया मुलाकात का वीडियो
लोको पायलट्स से मुलाकात का यह वीडियो राहुल गांधी ने फेसबुक पर भी साझा किया है. जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा है कि, ‘आज नई दिल्ली में देश भर से आए 50 लोको पायलटों से मुलाकात की. प्रतिदिन हज़ारों ट्रेन यात्रियों की ज़िम्मेदारी होती है इनके कंधों पर. मगर, देश के यातायात की ये रीढ़ सरकार की उपेक्षा और अन्याय का शिकार हैं. बिना उचित आराम और सम्मान के काम करने पर विवश हैं. उनकी समस्याएं सुन कर उनकी आवाज़ बुलंद करने का आश्वासन दिया – पहले भी किया है, और न्याय मिलने तक करता रहूंगा.’
वहीं यही वीडियो एक्स पर साझा करते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि,’नेता विपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट्स से मुलाकात की. ये लोको पायलट देश की लाइफ लाइन कही जाने वाली रेलवे की रीढ़ हैं. इनके जीवन को सरल और सुरक्षित करना रेलवे सुरक्षा की ओर हमारा एक मजबूत कदम होगा.’ एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोको पायलट्स से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. लोको पायलट्स के कंधों पर रेलवे सुरक्षा की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. उनकी समस्याओं को दूर कर ही हम सुरक्षित रेलवे के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.’
Also Read: हाथरस हादसे पर सामने आया सूरजपाल का पहला बयान, मीडिया के सामने बहाएं घडियाली आंसू…
पुराना है लोको पायलट्स से मुलाकात का यह वीडियो
आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 17 जून को सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराने के कुछ हफ्तों बाद राहुल गांधी की लोको पायलट्स से यह मुलाकात हुई थी. इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के लोको पायलट समेत दस लोग मारे गए थे. यह हादसा रंगापानी स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 30 किमी दूर हुआ था. जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना में मरने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2.50 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी. इसके अलावा, दुर्घटना में मारे गए लोगों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए गए थे.