वाराणसी में टोटो चालकों के लिये बनाए जाएंगे 34 चार्जिंग प्वाइंट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नगर निगम द्वारा बड़ी पहल की गई है. शहर में चलने वाले ई रिक्शा(टोटो) के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की पहल की गई है जहां टोटो चालक अपने रिक्शा को चार्ज कर सकेंगे. इसके लिये शहर के 34 स्थानों को चिह्नित कर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्लान नगर निगम ने तैयार किया है. इसके लिए शासन के पास प्रस्ताव भी भेजा गया है.
Also Read : 25 पैसे का सिक्का फंसा था सांस की नली में, बीएचयू के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बाहर निकाला
शासन के स्वीकृति के बाद कर तैयार किया जाएगा
वाराणसी नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन के लिए वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर कुल 34 ई-रिक्शा चार्जिंग पॉइंट बनाये जाने के लिए जमीन का चयन किया गया है. शासन द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इस सुविधा को शुरु किया जाएगा. इसके लिए शासन को पत्र भी भेज दिया गया है. 34 स्थानों पर ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जायेगा. बता दें कि ई-रिक्शा संगठनों ने इसके लिए नगर आयुक्त से गुहार लगाई थी, जिसके बाद वाराणसी नगर निगम ने ये कदम उठाया है.
सबसे अधिक चार्जिंग स्टेशन वाला शहर बन जाएगा काशी
वाराणसी में ई-चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद शहर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को चार्जिंग के लिए इधर उधर भटकना नहीं होगा. वर्तमान समय में शहर में मात्र 2 स्थानों पर चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है. हालांकि 34 चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद वाराणसी सबसे ज्यादा ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट तैयार करने वाला प्रदेश का पहला क्षेत्र हो जाएगा.
वाराणसी में चल रहे 8000 से अधिक टोटो
जानकारी के अनुसार वाराणसी में 8000 से ज्यादा ई-रिक्शा चल रहे हैं. वहीं 34 चार्जिंग पॉइंट के तैयार होने के बाद इसका सीधा फायदा टोटो चालकों को होगा. इससे उनको सहूलियत मिलेगी.
ई-रिक्शा के कारण लग रहे हैं जाम
हालांकि टोटो के कारण शहर के सभी मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. टोटो चालक कहीं भी टोटो को पार्क कर देते हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. गोदौलिया, चौक, मैदागिन समेत जाम वाली सड़कों पर सैकड़ो के संख्या में टोटो चलाई जा रही है जिससे राहगीरों को घंटो जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं प्रशासन के द्वारा भी इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया. जिन सड़कों पर टोटो प्रतिबंधित है वहां भी आए दिन टोटो चलाए जा रहे हैं.