केरल मंदिर में आग लगने की घटना दुखद : PM मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल मंदिर में लगी आग की घटना को दुख पहुंचाने वाली और हैरान करने वाली बताया।
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “कोल्लम के मंदिर में लगी आग मर्मभेदी और हैरान करने वाली है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैं मृतकों के परिवार वालों को लेकर चिंतित हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।”
Fire at temple in Kollam is heart-rending & shocking beyond words. My thoughts are with families of the deceased & prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मौके पर पहुंचने के लिए कहा है और वे खुद भी जल्द ही केरल पहुंचेंगे। ऐसा उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा।
Have also asked my Cabinet colleague & Health Minister @JPNadda to immediately reach the site of the fire tragedy in Kollam.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 10, 2016
गौरतलब है कि रविवार तड़के हुई इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 96 हो गई है। तिरुवनंतपुरम से लगभग 60 किलोमीटर दूर पारावुर के पुत्तिंगल मंदिर में यह भीषण आग आतिशबाजी की वजह से लगी।