डरिये मत-डरिये मत, ये भी सुनते जाइए सर, महुआ मोइत्रा ने PM MODI से कही ये बात…
नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र चल रहा है. आज सदन का छठा दिन है. सदन में विपक्ष के द्वारा भाजपा पर तीखा प्रहार किया जा रहा है. सदन में जहां राहुल गांधी ने हमला बोला वहीं इनके बाद TMC की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी तीखे सवाल कर भाजपा को असहज कर दिया. इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सदन से जाने लगे. यह देख महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी से कहा कि – “डरिए मत सर”.अब आप जा रहे हैं तो सुन लीजिए-डरिए मत…
BJP में भी डर का पैकेज…
सदन में आज विपक्ष के द्वारा तीखी बहस देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि- बीजेपी में भी डर का पैकेज है. लोकतंत्र में पार्टी में डेमोक्रेसी होनी चाहिए. हमारी पार्टी में कोई भी बोल सकता है लेकिन आपकी पार्टी में भय है. इसलिए कोई बोलने को तैयार नहीं होता है. जब मैं नेता प्रातिपक्ष बना तो मेरी सारी निजी इच्छाएं अब बंद हो गई है. आप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया हैं, हम ये स्वीकार करते हैं और बधाई देते हैं. जो कैबिनेट मंत्री हैं, वो भी संवैधानिक पद पर हैं, किसी से आप डरें नहीं.
‘आज तो सुनते जाइए सर’…
बता दें कि सदन में महुआ मोइत्रा के बोलने के दौरान जब मोदी जाने लगे तब टीएमसी सांसद ने कहा कि वो प्रधानमंत्री से आग्रह करती हैं कि वो उनकी बातों को सुनें. उन्होंने कहा कि आप ढाई घंटे यहां बैठे रहे और ये भी सुनते हुए जाइए सर. डरिए मत, डरिए मत सर.. दो बार आ गए सर. आप चुनाव प्रचार के दौरान दो बार मेरे इलाके में आए थे सर. आज तो सुनते जाइए सर. कोई बात नहीं ये मेरा दुर्भाग्य है.
‘वो मुझे पहले ही सुन चुके हैं’…
गौरतलब है कि आज सदन में महुआ मोइत्रा अपनी पार्टी टीएमसी की तरफ से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के लिए खड़ी हुईं थी. इस पर सत्ता पक्ष की तरफ से सदन से राहुल गांधी के जाने की बात कही गई. इस पर महुआ ने कहा कि कोई बात नहीं वे हमारे नेता प्रतिपक्ष हैं. वे मुझे सुन चुके हैं. वो पहले ही मुझे सुन चुके हैं. महुआ ने इस बात को तीन-चार बार दोहराया.
क्या हमारा कानून देता है दूसरी शादी की इजाजत, अगर नहीं तो कैसे खुले घूम रहे है अरमान ?
पिछली बार बोलने नहीं दिया गया था…
इतना ही नहीं 2023 की बात को दोहराते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि जब मैं पिछली बार सदन में खड़ी हुई थी तब आपने बोलने नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल को एक सांसद की आवाज को दबाने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. सदन में भारी शोर- गुल हुआ लेकिन उसके बाद भी महुआ नहीं रुकी ओर कहा कि जिसको जाना है जाए, मैं पहले अपना भाषण पूरा करूंगी. महुआ ने कहा कि मुझको बैठाने के चक्कर में जनता ने आपके 63 सांसदों को स्थायी रूप से बैठा दिया.