मेधावियों का सम्मान, सीएम ने जारी किए 1056 करोड़

0

यूपी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम में 88 लाख बच्चों के लिए 1056 करोड़ की राशि जारी की. यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे अभिभावकों के खाते में चली गईं. इस योजना के तहत सीएम योगी ने स्कूल बैग, मोजे और ड्रेस के लिए हर बच्चे को 1200 रुपये दिए.

इस मौके पर सीएम ने मेधावियों को सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और गोल्ड मेडल प्रदान किए और कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करो. उन्होंने कक्षा एक, दो के बच्चों को किताबें दीं और उनके लिए चॉकलेट मंगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों से नाम, पते और स्कूल के बारे में पूछा और कहा कि अभी आप सभी को चॉकलेट मिलेगा.

हर विद्यालय तक योजनाओं को पहुंचाया गया…

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान और सर्वांगीण विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है. बिना शिक्षा के विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. सरकार ने सर्व समाज को शिक्षित करने का काम किया है. पिछले सात साल में हर विद्यालय तक योजनाएं पहुंचाई हैं.

बेटियों के साथ भेदभाव करना गलत- CM

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, कॉउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट नई दिल्ली और शिक्षा बोर्ड से जो टॉपर बने हैं उनमें 170 छात्र हैं. इनमें 112 छात्राएं हैं.

सीएम ने कहा कि हम जिन टॉपर को सर्टिफिकेट दे रहे हैं उनको एक- एक टेबलेट और 1 लाख रुपये नकद उपलब्ध करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है. इतना ही नहीं इनके नाम से सड़कें भी बनाई जाएंगी और टॉपर्स के द्वारा इनका उद्घाटन किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे.

सोमवार से शुरू होगा स्कूल चलो अभियान…

सीएम ने कहा कि सभी शिक्षकों और प्रधानाचार्य से कहूंगा कि 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान शुरू हो रहा है. कोई भी बच्चा छूटने न पाए, सभी बच्चों का बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में प्रवेश करवाएं और हो सके तो 15 दिन से लेकर एक महीने के अंदर पैसा पहुँच जाए. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने परिवर्तन करने का काम किया है इसलिए बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्राओं की संख्या बढ़ी है.

IND vs SA Final: गेंदबाज या बल्लेबाज, बारबाडोस में किसका होगा राज…

स्कूलों को आधुनिक बनाने का काम जारी…

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब को स्कूलों का आधुनिक स्वरुप देखने का मिल रहा है. स्कूली शिक्षा का मॉडल क्या हो सकता है, इसके लिए हमने 18 कमिश्नरी में अटल आवासीय विद्यालय बनाए. वहां के पठन-पाठन को देखना चाहिए कि श्रमिकों और मजदूरों के बच्चों को कैसी शिक्षा दी जा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More