भारी बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट, यूपी – बिहार में भी जमकर बरसेंगे बदरा…
मानसून के आगमन के साथ ही आखिरकार लोगों को भीषण गर्मी और लू की थपेड़ो से राहत मिल ही गयी, लेकिन अब हद से ज्यादा बारिश भी लोगों की मुश्किलें न खड़ी कर दें. इसके लिए भारतीय मौसम विभाग भारी बारिश को लेकर दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही बीते शुक्रवार को मौसम विभाग ने दी गयी जानकारी में बताया है कि, 1 जुलाई को दिल्ली में भारी बरसात की संभावना है, वही उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और चंड़ीगढ़ के कई सारे हिस्सों में जमकर बरसात होने की संभावना है. आज दिल्ली में भारी बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
29 से 30 जून तक यूपी में मूसलाधार बारिश की संभावना
आईएमडी ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि, 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड और 1 जुलाई को पंजाब में भी भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. 29 जून से 30 जून तक उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर जबकि पूर्वी राजस्थान में 2 जुलाई तक बारिश होने की उम्मीद है. 29 जून को मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 29 जून से 30 जून तक ओडिशा में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में मानसून को लेकर दी गयी जानकारी में बताया है कि, आने वाले 2 दिनों में मानसून राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में पहुंचने की संभावना है, जिसके साथ ही राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है . वही दक्षिण-पश्चिम मानसून हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हो सकता है.
इन इलाकों में आ सकता है चक्रवात
मौसम विभाग ने बताया है कि, दक्षिण गुजरात और उसके आस-पास एक चक्रवाती परिसंचरण हुआ है. इससे केरल, लक्षद्वीप, कर्नाटक, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्य महाराष्ट्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. अगले पांच दिनों में मराठवाड़ा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तेलंगाना, उत्तर और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
Also Read:
इसके आगे उन्होने बताया है कि, छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की उम्मीद है. वही 29 जून से 3 जुलाई तक गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी वर्षा होने की संभावना है.