राजातालाब में भूमि आवंटन को लेकर आदिवासी महिलाओं का DM कार्यालय पर प्रदर्शन …

0

वाराणसी: जनपद में गुरूवार को आदिवासी महिलाओं ने डेरा-डंडा और मवेशियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. आवासीय जमीन की मांग को लेकर आदिवासी समुदाय के एक सैकड़ा लोगों ने अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद की. इतना ही उन्होंने प्रशासन से राजातालाब में भूमि आवंटन की मांग भी की. महिलाओं ने कहा कि अब उनके पास रहने के लिए भूमि नहीं है. जिसके चलते अब खुले आसमान के नीचे परिवार गुजारा कर रहा है.

बारिश में रात भर भीगे परिवार के लोग…

धरने में बैठे लोगों का कहना है कि मानसून की पहली बारिश में घर न होने के चलते परिवार के अभी लोग रातभर बारिश में भीगते रहे. एक घंटे धरना देने के बाद कलेक्ट्रेट कर्मी ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया, वहीं एक प्रशासनिक मजिस्ट्रेट ने उनकी बात सुनकर ज्ञापन लिया और उन्हें भूमि आवंटन के लिए आश्वासन दिया.

बच्चे और मवेशी लेकर पहुंचा परिवार…

राजातालाब तहसील क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी आदिवासी बस्ती के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान आदिवासी समुदाय अपने बच्चों और मवेशी के साथ डीएम कार्यालय पहुंच गया. इतना ही नहीं इस दौरान महिलाएं बकरी, मुर्गी, कुत्ता समेत अन्य सामानों के साथ धरने पर बैठ गई और नारेबाजी शुरू कर दी.

राजस्व विभाग ने दी थी जमीन…

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले राजस्व विभाग ने उन्हें जमीन दी थी लेकिन तब 10 परिवार थे लेकिन अब 100 परिवार है.ऐसे में जीवन- यापन करना मुश्किल हो रहा है. सभी लोग टेंट में रह रहे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार पक्का मकान देने की बात कर रहे है लेकिन हम लोगों को अभी तक नहीं मिला. इसके बावजूद भी हम लोगों ने भीषण गर्मी और सर्दियों में खुले आसमान के साथ कम जगह पर गुजार लिया लेकिन अब बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि दो दिन की बारिश में अब सारा सामान भीग गया है और पिछली रात बारिश में गुजरी. अब बारिश और होगी. ऐसे में हम सभी का गुजारा हो पाना मुश्किल है. हमें मुकम्मल छत मुहैया कराया जाय.

बनारस को जाम से निजात की कवायद: मंडुवाडीह और भिखारीपुर में बनेंगे फ्लाईओवर

एक महीने पहले मिला था आश्वासन…

आदिवासी समुदाय के लोगों का कहना है कि एक महीने पहले हम लोग आए थे तो जिलाधिकारी ने उन्हें भूमि आवंटन का आश्वासन दिया था और कहा था कि चुनाव बाद जमीन दी जाएगी. उनका कहना था कि DM अब अपना वादा पूरा करें और हमे जीवन के लिए जमीन दें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More