विद्यापीठ में समर कैंप के अंतर्गत सिखाई जा रही है जरदोजी की कला

0

बनारस में गर्मी की छुट्टियां चल रही है. इसको लेकर तरह-तरह के कैम्प चलाये जा रहे हैं. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में चल रहे ग्रीष्मकालीन कला शिविर चलाया जा रहा है. इसमें छात्र-छात्राओं को जरदोजी की कला सिखाई जा रही है. बता दें कि ग्रीष्मकालीन कला शिविर में चार दिनों तक जरदोजी कला से छात्र-छात्राएं अवगत होंगे.

Also Read : जीआई उत्पाद जौनपुर इमरती पर जारी हुआ विशेष आवरण

साड़ी, लहंगा, चुन्नी आदि पर जरदोजी की कला को लेकर दी जा रही है सीख

इस कला शिविर में मोहम्मद शाहिद खान छात्रों को साड़ी, लहंगा, चुन्नी, सूट, ब्लाउज पर जरदोजी कला की बारीकी सिखा रहे हैं. वह पिछले 40 वर्षों से वाराणसी में कार्य करते आ रहे हैं. अपने अनुभवों को छात्र-छात्राएं के साथ साझा किया. इस शिविर में 25 से 28 जून तक छात्र-छात्राएं इस कारीगरी से अवगत होंगे.
एक फ्रेम बनाकर उसी पर कपड़े तानकर नीडल के माध्यम से रेशम के धागा द्वारा नाग स्टोन को बैठने का कार्य करेंगे. इस मौके पर डॉक्टर सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद, एस एंजेला, हर्षिका पटेल, उजाला मौर्या, सुहानी सोनकर,निधि गुप्ता, कंचन यादव आदि रहे.

द्वि‍तीय गोल्डन बेबी फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दुनिया में यूरो कप और कोपा अमेरिका के प्रतियोगिता चल रही है जिसमें विश्वप्रसिद्ध फुटबालर मेस्सी, रोनाल्डो, एम्बाप्पे आदि शिरकत कर रहे हैं. वहीं बनारस के बीएलडब्लू में पद्मश्री स्व० पी० के० बनर्जी के जन्मदिन के अवसर पर बरेका खेलकूद स्टेडियम में रविवार को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के ओर से गोल्डन बेबी फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आयोजन किया गया. उत्‍तर प्रदेश फुटबॉल संघ के बैनर तले आयोजित इस लीग प्रतियोगिता में 6 से 12 वर्ष के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया. दो समूह में विभाजित इस प्रतियोगिता के समूह ‘ए’ में सुनील छेत्री, बाईचूंग भूटिया एवं चुन्‍नी गोस्‍वामी नाम से टीम हैं वहीं समूह ‘बी’ में मेवालाल, तूलसीदास बलराम एवं पीटर थंगराज नामक टीम ने भाग लिया.

सुनील छेत्री और पीटर थंगराज के टीमों के बीच खेला गया फाइनल

प्रतियोगिता का फाइनल सुनील छेत्री और पीटर थंगराज की टीम के बीच खेला गया. सुनील छेत्री नामक टीम विजयी रही. टीम ने दूसरे टीम को 2-1 से मात दी. यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद के संरक्षण में चितहर प्रसाद, संयुक्‍त सचिव, वाराणसी जिला फुटबॉल संघ एवं वी. के. कनौजिया, अंतर्राष्‍ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक के देखरेख में सम्‍पन्‍न हुई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More