शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं BJP के कुछ पिट्ठू: हरसिमरत कौर

0

पंजाब: शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो महाराष्ट्र में किया है वही पंजाब में करनी की साजिश रच रही है, लेकिन इस मंसूबे में केंद्र सरकार कामयाब सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पूरा शिरोमणि अकाली दल एकजुट है और सुखबीर बादल के साथ खड़ा है. BJP के कुछ पिट्ठू शिरोमणि अकाली दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

महाराष्ट्र का फार्मूला पंजाब में दोहराना चाहती है BJP

हरसिमरत कौर ने कहा कि बीजेपी ने जो महाराष्ट्र में किया है वही पंजाब में करने जा रही है. लेकिन पूरी पार्टी मजबूती के साथ सुखबिंदर सिंह बादल के साथ खड़ी है. कुछ समय के बाद भाजपा की यह साजिश पूरी तरह से नाकाम होगी. कौर ने कहा कि 117 नेताओं में केवल 5 नेता उनके खिलाफ है और 112 लोग पार्टी के साथ है. जबकि 5 लोग जो विरोध कर रहे हैं वह भाजपा के साथ है या फिर उनके संपर्क में हैं.

BJP के पिट्ठू हैं ये 5 लोग…

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने कहा कि जो 5 लोग पार्टी के विरोध में हैं उनमें से एक नेता BJP के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ा था. एक के भाई साहब BJP में हैं. किसी ने BJP के टिकट पर चुनाव लड़वाया तो कोई बीजेपी में शामिल होने के लिए अंदर- बाहर होते रहे. यह सब अपना लाभ देख रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि यह सब बीजेपी के पिट्ठू हैं. बता दें कि पंजाब के लोग इनको भलीभांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि सभी नेता सुखबिंदर सिंह बादल के साथ है.

1 जुलाई से शुरू होगा शिरोमणि अकाली दल का बचाव अभियान…

गौरतलब है कि पार्टी के बागी नेताओं ने एलान किया कि 1 जुलाई से पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के बचाव अभियान की शुरुआत होगी. पार्टी के बागी नेताओं की बैठक जालंधर के गांव वडाला में हुई जिसमें पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा, SJPC की पूर्व अध्यक्ष बीवी जागीर कौर, पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह मलूका और सुरजीत सिंह रखड़ा जैसे पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे.

ओम बिरला के अध्यक्ष बनने पर जानें अखिलेश और राहुल ने क्या कहा…

बागियों ने की बादल से त्याग पत्र की मांग…

बागियों ने मांग की है कि पार्टी की कार्यकर्ताओं के सम्मान और उनकी भावनाओं को समझते हुए पार्टी प्रधान को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. साथ ही पार्टी की कमान ऐसे नेता को देनी चाहिए जो पार्टी को मजबूत कर सके और धर्म और राजनीति के बीच संतुलन कायम कर सके.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More