दिल्ली में पानी के लिए सत्याग्रह, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठीं आतिशी
इस समय गर्मी के चलते दिल्ली में त्राहिमाम मचा हुआ है. वहीं, पानी को लेकर भी घमासान छिड़ गया है. इसी बीच दिल्ली की जलमंत्री आतिशी आज शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गई है. सत्याग्रह से पहले आतिशी ने राजघाट में महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके साथ आप सांसद संजय सिंह और सुनीता केजरीवाल भी रहीं.
जबतक पानी नही मिलता सत्याग्रह जारी रहेगा…
बता दें कि घरनास्थल पर जनसभा को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि दशकों पहले बापू ने आम लोगों के अधिकार के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपनाया था. आज बापू के दिखाए रास्ते पर चलते हुए मैं भी अनशन पर बैठ रही हूं. इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया कि जब तक मेरे दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक का पानी नहीं मिल जाता, तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा.
यह राजनीति करने का समय नहीं- केजरीवाल
गौरतलब है कि केजरीवाल ने एक सन्देश जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि- ‘इस मुश्किल घड़ी में भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को मिलने वाले पानी को भी कम कर दिया है. दिल्ली प्यासी मर रही है. दिल्ली वाले कहां जांयं? माना कि दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग पार्टियों की सरकार है, लेकिन क्या यह राजनीति करने का समय है? आज आतिशी अनिश्चितकालीन धरना करने को मजबूर है. वो कुछ नहीं खाएगी अपने शरीर को कष्ट देगी.
कांग्रेस ने की NTA की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग
सुनीता ने पढ़ा केजरीवाल का संदेश…
सत्याग्रह शुरू होने से पहले केजरीवाल के पत्नी सुनीता ने एक संदेश पढ़ा, जिसमें लिखा था कि -‘इस बार देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. 100 साल में इतनी गर्मी पहली बार पड़ी है. ये किसी के हाथ की बात नहीं बल्कि भगवान की मर्जी है, लेकिन हम मिलकर समस्या को तो कम कर ही सकते हैं. लोग गर्मियों में प्यासे लोगों के लिए पानी देते हैं, इससे सबको पुण्य