हमारे पीएस ने किया है गलत काम तो उसे कर लो गिरफ्तारः तेजस्वी
देश में NEET पेपर लीक को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है. तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में उनके पर्सनल सेक्रटरी का नाम आने के सरकार बयानबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पीएस ने किसी भी तरह का गलत काम किया है तो उसे गिरफ्तार कर लो और उसे जो सजा देनी हो दो. अगर उसकी कोई गलती है तो उसपर जो कार्यवाही करनी है करो.
तेजस्वी यादव का बयान…
बता दें कि, तेजस्वी ने कहा कि- PA, PS जिसे बुलाना हो सीएम बुला लें और पूछताछ कर ले. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि EOU ने अभी तक हमारे पीएस के बारे में कुछ नहीं कहा है जो कह रहे हैं वह केवल विजय सिन्हा कह रहे हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि सीएम मेरे PS को बुलाकर जो पूछना है पूछ लें.
तेजस्वी ने कहा कि सरकार किंग पिन को बचाना चाहती है इसलिए इस मैटर को डाइवर्ट कर रही है. आरोपित की तस्वीर सम्राट चौधरी के साथ सामने आई है उसपर क्या बोलेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे पीएस ने गलती की है तो उन्हें गिरफ्तार करें और उसपर कार्यवाही करें मेरा नाम घसीटने से कुछ नहीं होगा.
विजय सिन्हा ने लगाया था आरोप…
बता दें कि बिहार की उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने नीट पेपर धांधली और NHAI को लेकर एक प्रेसवार्ता की थी. इस मीडिया वार्ता में विजय सिन्हा ने कहा कि मैंने इस मामले में तह तक जाने की लिए विभागीय जांच कराई है जिसमें पता चला है कि तेजस्वी के PS प्रीतम कुमार ने RCD कर्मचारी प्रदीप ने सिकंदर कुमार की लिए NHAI के ग्सेट हाउस में कमरा बुक कराया था. जिसका नियम यह है कि तीन दिन की लिए तीन कमरे बुक कराए जा सकते हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि इस मामले में तेजस्वी और प्रीतम से सीबीआई पूछताछ करेगी तभी सब कुछ साफ़ होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है.
कौन है तेजस्वी का PS प्रीतम कुमार…
बता दें कि तेजस्वी यादव की PS प्रीतम कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्हें 2022 में नई पदस्थापना मिली और तेजस्वी का नया सरकारी निजी सचिव बनाया गया. प्रीतम बिहार की मुंगेर की रहने वाले हैं इनके पिता का नाम सुभाष चंद्र निराला है.
दोषियों के खिलाफ चलाया जाना चाहिए 302 का मुकदमा
बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमे के नेताओं से मिलकर बिहार के होनहारों के साथ खिलवाड़ करने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि 650 मार्क्स लाने के बावजूद इतनी हाइ कटऑफ कर दी गई कि कई स्टूडेंट्स के सपने पर पानी फिर गया. ये एक तरह का मर्डर है. इसमें दोषियों के खिलाफ 302 का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
क्या आपको पता है काशी के इस घाट पर 100 वर्षों से हो रहा है योग…
पेपर लीक के मास्टर माइंड का संबंध JDU और RJD के नेताओं से- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने राजद और जेडीयू पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिस मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हुई है, उसका संबंध राजद और जदयू दोनों के नेताओं से है. इस मास्टरमाइंड से राजद के शीर्ष वन टू थर्ड जबकि जदयू के निचले श्रेणी के नेताओं से संबंध हैं. इस मामले में दोनों ही खेमे के इन नेताओं की कॉल डिटेल और मोबाइल फोन लोकेशन की जांच हो, तो पेपर लीक की गुत्थी सुलझ जाएगी.