हरियाणा में कांग्रेस को झटका, विधाय़क ने बेटी संग थामा भाजपा का दामन

0

नई दिल्ली: देश में संपन्न लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा ( HARIYANA ) में इस साल अक्टूबर में विधानसभा ( VIDHANSABHA CHUNAV ) के चुनाव होने हैं. उससे पहले हरियाणा में कांग्रेस ( CONGRESS ) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हो गई है. बता दें कि वर्तमान में किरण चौधरी हरियाणा में कांग्रेस की विधायक है और उनकी बेटी श्रुति चौधरी हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

हरियाणा में पार्टी व्यक्तिगत जागीर…

बता दें कि, किरण चौधरी और उनकी बेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस से प्राथमिक इस्तीफा देते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी व्यक्तिगत जागीर बन गई है, जिसमें अब हमारे जैसे ईमानदार लोगों के जरूरत नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने मुझे सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से दबाया गया और मेरे खिलाफ बड़ी साजिश रची गई.

एक दूसरे के धुर विरोधी है हुड्डा और चौधरी…

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी और हरियाणा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को एक दूसरे का धुर विरोधी माना जाता है. कहा यह भी जा रहा है किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन से लोकसभा का टिकट न मिलने से नाराज थीं. इस सीट से पार्टी ने मौजूदा विधायक और हुड्डा के वफादार राव दान सिंह को टिकट दिया था जो BJP के मौजूदा सांसद से चुनाव हार गए.

उदय भान बोले-कोई फर्क नहीं पड़ता

किरण चौधरी के पार्टी से इस्तीफ़ा देने के बाद कांग्रेस हरियाणा पार्टी के अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि इसका कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि उनकी बेटी को टिकट नहीं दिया गया…इसका विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है.

कैबिनेट मंत्री खट्टर ने दिलाई सदस्यता…

बता दें कि किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली मुख्यालय में भाजपा की सदस्य्ता दिलाई. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी साथ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Water Crisis: AAP का एलान, कहा- दिल्ली में पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो करेंगे सत्याग्रह…

प्रदेश के तीनों लाल हुए भगवामय…

गौरतलब है कि हरियाणा की सियासत के तीन लालों की विरासत अब भाजपा की साथ है. प्रदेश की तीनों लाल- भजनलाल, बंसीलाल और देवीलाल हैं. कहा जाता है कि प्रदेश की राजनीति इन तीनों लालों की आसपास ही घूमती है. अब इन परिवारों के लाल अपने राजनीति भविष्य की लिए विरासत को छोड़ नए ठिकाने खोज रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More