गर्मी क्यों बढ़ रहे हैं ब्रेन हेमरेज के मामले, जाने लक्षण और बचाव …

0

इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है, जिसकी वजह से न सिर्फ लोगों का जीना मोहाल हो रहा है बल्कि भीषण गर्मी से कई सारी बीमारियां भी जन्म ले रही हैं. इसमें से एक है ब्रेन हेमरेज, यह बेहद ही खतरनाक बीमारी मनी जाती है. कहते हैं कि, यदि इसका इलाज समय से न कराया जाए तो, ग्रसित व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. बीते कुछ समय से देश में ब्रेन हेमरेज के मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है, इसकी वजह बढती गर्मी बताई जा रही है.

ब्रेन हेमरेज के मामले हॉस्पिटल में लगातार बढ़ रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि, गर्मी में ब्रेन हेमरेज हो सकता है, इसलिए उन्हें सतर्क रहना चाहिए. डॉक्टरों का कहना है कि, गर्मी और तापमान में बदलाव की वजह से लोग ब्रेन हेमरेज का शिकार होते हैं. जिसकी वजह से भारी संख्या में लोग इसका शिकार हो रहे है. ऐसे में आइए जानते हैं कि, कैसे इससे बचाव किया जा सकता है और क्या इसके लक्षण होते हैं.

क्यों होता है ब्रेन हेमरेज ?

ब्रेन हेमरेज के मरीज हॉस्पिटल में तेजी बढ रहे हैं, उसमें कम उम्र के लोग अधिक बताए जा रहे हैं. इनमें से कुछ मरीजों को हाई बीपी की शिकायत भी मिल रही है. बता दें कि, तेज धूप और गर्मियों में एसी में बैठने से ब्रेन हेमरेज का खतरा तेजी से बढ़ता है. तापमान के अचानक बढ़ने और घटने से ब्रेन में खराब ब्लड सर्कुलेशन होता है, जिससे हेमरेज होता है. ब्रेन हैमरेज से पीड़ित व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखा जाता है.

 शरीर में क्या होते है बदलाव

बाहर इतनी गर्मी है और फिर लोग एसी में रहते हैं. शरीर 50 डिग्री के एक टेंपरेचर से शरीर अचानक 20 से 25 डिग्री के तापमान पर जाता है. ऐसे में ब्रेन इससे ठीक से काम नहीं कर पाता है. ब्रेन तापमान बदलने पर खुद को बदल नहीं पाता है, इसलिए ब्रेन को उतना ऑक्सीजन नहीं मिलता जितना उसे चाहिए होता है. इसी वजह से ब्रेन हेमरेज हो जाता है. दिमाग में ऑक्सीजन की कमी के कारण नसें फट जाती हैं. इससे ब्रेन ब्लीड होने लगता है और अगर वक्त रहते इसका इलाज नहीं किया जाएगा तो, मौत भी हो सकती है.

 लक्षण

-अचानक तेज सिरदर्द

-चेहरा सुन्न हो जाना

-बोलना मुश्किल होना

Also Read: देर तक सोने वाले हो जाएं सावधान, ये आदत कर सकती है आपको बहुत बीमार…

कैसे करें बचाव

ब्रेन हेमरेज का रिस्क उन लोगों को अधिक होता है जो हाई बीपी, स्मोकिंग या दिल की कोई बीमारी से ग्रसित होते हैं. इन लोगों को गर्मी के मौसम में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होता है. ऐसे लोगों को धूप से एसी में जाने से पहले शरीर का तापमान स्थिर करना चाहिए. किसी ऐसी जगह रूकें जहां आर्द्रता और धूप नहीं है. ऐसे स्थान पर पांच से दसवीं मिनट रहे, फिर तापमान को नॉर्मल करने के बाद एसी में जाएं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More