वाराणसी में भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय के समीप हो रही थी अवैध प्लाटिंग, वीडीए का चला बुलडोजर
बिना ले-आउट पास कराए तीन बीघा जमीन पर बसाई जा रही थी नई कालोनी
वाराणसी में नियोजित विकास के लिए मुख्यरमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पहले ही मंशा स्पष्ट कर दी है. लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण की सख्ती पर अंकुश जरूर लगा था लेकिन अब फिर से प्राधिकरण के अफसर सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई. रोहनिया के केशरीपुर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के समीप अवैध कालोनी बसाई जा रही थी जिसे वीडीए ने कार्रवाई करते हुए वहां बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया.
Also Read : इस दिन रहेगा निर्जला एकादशी का व्रत..काशी के ज्योतिषी ने बताया महत्व व रखने की विधि
यह कार्रवाई वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर की गई. वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-3 की प्रवर्तन टीम ने अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की. मौजा केशरीपुर में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये तीन बीघा जमीन पर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी. स्थल पर की गयी अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध प्रवर्तन टीम ने व पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. इस दौरान वीडीए के जोनल अधिकारी सौरभ प्रजापति व अवर अभियंता अशोक त्यागी मौजूद थे. इस बड़ी कार्रवाई के बाद उपाध्याक्ष द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी.
स्वीकृत मानचित्र के विपरित बन रही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग सील
वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा वार्ड-नगवां में कार्रवाई की गई. माता प्रसाद व रामनारायन बजरडीहा में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक व डक्ट को प्रभावित करते हुए अनधिकृत रूप से लगभग 550 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बी+एस+7 तल के स्ट्रक्चर का निर्माण कर 8वें तल पर सटरिंग का कार्य करा रहे थे. नोटिस की कार्यवाही करते हुए स्थल सील कर थाना भेलूपुर की पुलिस की निगरानी में सौंप दिया गया. इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अभियन्ता आरके सिंह मौजूद रहे.
लंका क्षेत्र में भी वीडीए ने अवैध निर्माण किया सील
उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा लंका क्षेत्र में अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी. वार्ड-भेलुपूर के अन्तर्गत केशव चौरसिया द्वारा लंका के रविदास गेट के बेसमेन्ट का निर्माण पूर्ण कर भूतल पर पिलर व सटरिंग का कार्य करा रहे थे. इस अनधिकृत निर्माण के विरूद्ध उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धारा के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए सील किया गया था परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा सील तोड़ कर स्थत पर लगभग 21 x 16.40 मीटर के माप में बी+जी+2 तलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर फिनिशिंग आदि का कार्य किये जाने पर पुनः भवन को सील कर थाना लंका की पुलिस की अभीरक्षा में उसकी सतत निगरानी के लिए सौंप दिया गया. इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, व अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे.
वीडीए हर दिन कर रहा कार्रवाई, कालोनाइजरों में हड़कंप
अवैध निर्माण के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से हर दिन कार्रवाई की जा रही है. इससे कालोनाइजरों में हड़कंप मचा है. बीते दिनों में वार्ड-नगवां के डाफी में तालाब के पास भूतल पर आरसीसी कालम का निर्माण कर शटरिंग का कार्य किये जाने पर कार्रवाई की गई. सील कर थाना लंका की पुलिस की निगरानी में सौंप दिया गया. इस दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी, अभियन्ता आरके सिंह आदि मौजूद रहे. ऐसे ही रामनगर के कोदोपुर अनधिकृत निर्माण को सील कर थाना रामनगर पुलिस की निगरानी में सौप दिया गया. इस दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश, सहायक अभियन्ता पीएन दुबे मौजूद रहे.