पीएम मोदी का किसानों से संवाद कहीं डैमेज कंट्रोल तो नहीं

18 जून को प्रस्तावित किसान सम्मेलन के लिए मोहनसराय से राजातालाब के बीच तलाश रहे स्थान

0

वाराणसी: किसानों का आंदोलन भाजपा सरकार के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है. इसका असर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी देखने को मिला. ग्रामीण क्षेत्रों में विरोधी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को उम्मीद से ज्यादा मत मिले जो पीएम मोदी के जीत की मार्जिन को कम कर दिया. भाजपा की ओर से चुनावी समीक्षा जारी है.

Also Read : IIT-BHU के प्रोफेसर ने तैयार किया स्मार्ट सिटी ट्रैफिक सिस्टम

प्राथमिक आकलन में किसानों की नाराजगी सामने आई है. वाराणसी के मोहन सराय (रोहनिया) में ट्रांसपोर्ट नगर के किसान लंबे समय से आंदोलित हैं. चुनाव से पहले वे मुखर हो गए थे, जिसका लाभ विरोधी दलों के नेताओं ने उठाया. उनके आंदोलन स्थाल पर कांग्रेस व सपा के नेता पहुंचे. समर्थन देते हुए उनके अंदर साथ खड़े रहने का भरोसा जगाया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जब जनसभा के लिए बनारस आए तो आंदोलन कर रहे किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर साथ रहने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल सा बदल गया. जबकि इन्हीं किसानों ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उनसे भी समय मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पत्र देकर आये थे. लेकिन पीएम मोदी बनारस आये लेकिन किसानों को न तो मिलने का समय दिया गया और न पीएम मिले.
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र आता है. चुनाव परिणाम आया तो दोनों ही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बढ़त तो मिली, लेकिन जितनी होनी चाहिए थी उससे काफी कम रही. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को उम्मीद से कहीं ज्यादा मत मिले. समझा जा रहा है कि किसानों की इसी नाराजगी को दूर करने के लिए तीसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी किसानों से संवाद करने जा रहे हैं. किसान सम्मेलन के लिए रोहनिया विस क्षेत्र में मोहनसराय व राजातालाब के बीच ही स्थल की तलाश हो रही है.

किसान सम्मेलन के लिए राजातालाब में देखे चार स्थल

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता का आभार प्रकट करने 18 जून को आएंगे. एक दिनी प्रवास के दौरान किसान सम्मेलन करेंगे. इसके लिए भाजपा के पदाधिकारी स्थल चयन में लगे हैं. मंगलवार को तपती धूप में उन्होंने राजातलाब के चार-पांच गांवों में भ्रमण किया. हालांकि, किसी स्थल को अब तक फाइलन नहीं किया गया है.
पीएम मोदी के काशी आगमन को लेकर काशीवासी और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ पीएम की जोरदार अगवानी करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री मोदी के जोरदार स्वागत व उनके कार्यक्रम को लेकर जिला और महानगर इकाई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार पार्टी ने रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य किसान सम्मेलन आयोजित करने की योजना बन रही है. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन स्थल चयन की दृष्टि से राजातालाब मंडी के पीछे, रखौना, मेहंदीगंज, मड़ई आदि क्षेत्रों का दौरा किया.

पीएम के भव्य स्वागत के लिए जुटे विधायकगण

उधर, शहरी क्षेत्र में पीएम मोदी के होने वाले दो आयोजनों श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और गंगा आरती के कार्यक्रम को लेकर महानगर इकाई ने भी अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी है. पीएम के यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए काशीवासियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की दृष्टि से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल, विधायकगण डॉ. नीलकंठ तिवारी व सौरभ श्रीवास्तव ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में मंडलों की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More