ऊपर से जुड़ा तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में अटकी हुई कोई ‘सरकार’ नहीं- अखिलेश

0

मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर तंज कसा है. वह भी ऐसे समय मे जब शपथ ग्रहण की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मोदी कैबिनेट के सम्भावित मंत्रियों को शपथ लेने के लिए फ़ोन भी जा चुके हैं. बीजेपी को बहुमत न मिलने के कारण सहयोगी दलों को कैबिनेट में ज्यादा बर्थ देनी पड रही है. ऐसी हालत में सपा मुखिया हमला करने से नही चूक रहे हैं.

अखिलेश ने “X“ पर किया पोस्ट…

लोकसभा चुनाव में BJP को मिली हार के बाद अखिलेश यादव लगातार हमलावर है. वहीं, NDA की सरकार बनने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X“ पर पोस्ट किया और कहा कि “ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं.

गौरतलब है की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. प्रदश में सपा ने इस बार 37 सीट जीती हैं, जबकि भाजपा को इस चुनाव में 33 सीटों पर जीत मिली है वहीं कांग्रेस के 6 उम्मीदवार विजयी हुए हैं. अपना दल (सोनेलाल) को 1, RLD को दो और आज़ाद समाज पार्टी ( कांशीराम) को एक सीट पर जीत मिली है, बसपा का खाता नहीं खुला है.

यूपी में कई मंत्री हारे

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को 62 सीटें मिली थीं और दो सीटें सहयोगी दलों के खाते में गई थी, लेकिन इस बार अनुप्रिया पटेल के खाते में एक सीट और जयंत चौधरी की RLD को दो सीटें मिली हैं, इसके अलावा कोई सहयोगी दल उत्तर प्रदेश से जीतने में कामयाब नहीं हो सका है. इस बार यूपी में बीजेपी के कई मंत्री भी चुनाव हारे हैं. इनमें अमेठी से स्मृति ईरानी, खीरी से अजय मिश्र टेनी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, इटावा से रामशंकर कठेरिया, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और मुज़फ्फरनगर से संजीव बालियान का नाम शामिल है.

T20 World Cup: महाकुबला आज, बाबर सेना को मात देने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीट…

लोकसभा चुनाव में इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. लेकिन इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा ने अपने नाम की है. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 में जीत मिली है, जबकि गठबंधन की बात करें तो NDA को 293 और INDIA गठबंधन को 234 सीटें प्राप्त हुई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More